Advertisement
लेकसिटी ओपन अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में अमय जैन व वीहाना कोठारी विजेता

उदयपुर। चैस इन लेकसिटी की मेजबानी में लेकसिटी ओपन अंडर 9 बालक व बालिका आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 4 स्थित सेंट एंथोनी स्कूल संपन्न हुई। बालक वर्ग में अमय जैन एवं बालिका वर्ग में वीहाना कोठारी विजयी रही।
सचिव विकास साहू ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आईएएस टी शुभमंगला, इंटरनेशनल आर्बिटर वह फीडे इंस्ट्रक्टर राजेंद्र तेली व आयुष जैन ने प्रथम 15 स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिए।
चीफ आर्बिटर नीलेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम पंद्रह खिलाड़ियों में प्रथम रहे अमय जैन के अलावा हार्दिक पारीख, कियाना परिहार, लव अग्रवाल, परम वाधवानी, विवान, विशु वेंकटेश, राघव शर्मा, आरव जवर, सुजोत काले, अभिज्ञान विश्वकर्मा, ध्रुव भंसाली, रिधान जैन, भव्यम महेश्वरी एवं रुद्रांश भारद्वाज शामिल थे।
जबकि बालिका वर्ग में अव्वल रही वीहाना कोठारी के अलावा लोरीसा कोठारी, रीति गुप्ता, मोरल मेहता, कामाक्षी अग्रवाल, वीरा कागे, मोनिका साहू, पोशीता, हेतल चौबीसा, सुष्मिता पालीवाल, हीयाना जैन, उत्कर्षा शेखावत, आश्वी जैन, काशवी दया, कृति गुप्ता रही। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।
सचिव विकास साहू ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आईएएस टी शुभमंगला, इंटरनेशनल आर्बिटर वह फीडे इंस्ट्रक्टर राजेंद्र तेली व आयुष जैन ने प्रथम 15 स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिए।
चीफ आर्बिटर नीलेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम पंद्रह खिलाड़ियों में प्रथम रहे अमय जैन के अलावा हार्दिक पारीख, कियाना परिहार, लव अग्रवाल, परम वाधवानी, विवान, विशु वेंकटेश, राघव शर्मा, आरव जवर, सुजोत काले, अभिज्ञान विश्वकर्मा, ध्रुव भंसाली, रिधान जैन, भव्यम महेश्वरी एवं रुद्रांश भारद्वाज शामिल थे।
जबकि बालिका वर्ग में अव्वल रही वीहाना कोठारी के अलावा लोरीसा कोठारी, रीति गुप्ता, मोरल मेहता, कामाक्षी अग्रवाल, वीरा कागे, मोनिका साहू, पोशीता, हेतल चौबीसा, सुष्मिता पालीवाल, हीयाना जैन, उत्कर्षा शेखावत, आश्वी जैन, काशवी दया, कृति गुप्ता रही। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
