US receives 65,000 H-1B visa applications for FY 2024-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 1:52 am
Location

अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए 65 हजार एच-1बी वीजा आवेदन प्राप्त

khaskhabar.com: मंगलवार, 28 मार्च 2023 11:21 AM (IST)
अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए 65 हजार एच-1बी वीजा आवेदन प्राप्त
न्यूयॉर्क।अमेरिका को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा अनिवार्य 65 हजार एच1-बी वीजा आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) ने सोमवार को कहा कि प्रारंभिक पंजीकरण अवधि के दौरान वित्त वर्ष 2024 एच-1बी वीजा आवेदन ने अधिकतम कैप तक पहुंच गया है।

यूएससीआईएस ने कहा, हमने सभी आवेदनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वे चयनित पंजीकरण में नामित लाभार्थी के लिए एच-1बी कैप के के लिए पात्र हैं।
यूएससीआईएस के साथ 1 अप्रैल, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।
केवल चयनित पंजीकरण वाले आवेदनकर्ता वित्त वर्ष 2024 के लिए एच-1बी कैप-विषय आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि यह भारतीयों सहित विदेशी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक मांग वाला वर्क वीजा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement