UP-Haryana gang caught in vehicle theft - Revealed incidents of many cities including Jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 19, 2025 5:26 am
Location

वाहन चोरी में यूपी-हरियाणा की गैंग दबोची - जयपुर समेत कई शहरों की वारदातों का खुलासा

khaskhabar.com: शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 3:27 PM (IST)
वाहन चोरी में यूपी-हरियाणा की गैंग दबोची - जयपुर समेत कई शहरों की वारदातों का खुलासा
अलवर । अरावली विहार थाना एवं जिला स्पेशल टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई कर वाहन चोरी में लिप्त यूपी एवं हरियाणा की गैंग को दबोच लिया है। जिनसे प्रारंभिक पूछताछ में दिल्ली, जयपुर, भरतपुर, दोसा, हरियाणा एवं यूपी की कई वाहन चोरियों की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनका पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य घटनाओं के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी जलाउद्दीन उर्फ हण्डू पुत्र जान मोहम्मद (22) निवासी लिहंगा कला थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा, मुन्नू खान पुत्र अनवर खान (33) निवासी आलीमेव थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा एवं अलीशेर पुत्र तैयब (23) व इरशाद मेव पुत्र खुशरूदीन निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन वाहनों के लॉक तोड़ने की मास्टर चाबी, एक पिट्ठू बैग एवं 5 मोबाइल जप्त किए गए हैं। एसपी गौतम ने बताया कि बुधवार को डीएसटी टीम को सूचना मिली कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश से वाहन चोरों की गैंग अलवर शहर में आकर शहर की पॉश कॉलोनी शांतिकुंज में वाहन चोरी की फिराक में घूम रही हैं। सूचना पर अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने मय डीएसटी व थाना टीम के शांति कुंजी क्षेत्र से चार वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने जयपुर के ईदगाह व मुहाना मंडी के आसपास से 5 मोटरसाइकिल एवं एक पिकअप, दौसा से एक इको वेन, भरतपुर से दो इको वेन व एक टाटा 407, दिल्ली से दो आईसर कैंटरा, फरीदाबाद से टाटा 407 एवं मथुरा से एक आयशर कैंटरा व एक इको वैन चोरी करना स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement