AI पर वैश्विक नियंत्रण ज़रूरी, ECOSOC बैठक में हुई आवाज़ें बुलन्द
Source: UN News: मंगलवार, 13 मई 2025 00:00 AM (IST)
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की हाल ही में आयोजित विशेष बैठक में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के वैश्विक विकास में असमानता, अवसर और जोखिमों पर चर्चा हुई. इसमें, सदस्य देशों, यूएन विशेषज्ञों, निजी क्षेत्र और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने AI पर मानव नियंत्रण सुनिश्चित करने की ज़ोरदार हिमायत की. (वीडियो)