राज्य स्तर से पर्यावरण स्वीकृति प्राप्ति के शेष रहे लीज-क्वारी लाइसेंसधारकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो माह की राहत

वहीं एसएमई स्तर के अधिकारी प्रताप मीणा को सरकार, खान विभाग और सीया के बीच समन्वय, सहयोग व मोनेटरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाया हुआ है वही फील्ड स्तर पर इस परिधि में आने वाले खानधारकों से समन्वय, मार्गदर्शन व सहयोग उपलब्ध कराते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही है। निदेशक माइंस दीपक तंवर ने बताया कि सीया द्वारा करीब 22700 खान लीज व क्वारी लाइसेंसधारकों को वेलिडेट कर परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। अब तक 19038 खान लीज व क्वारी लाइसेंसधारकों द्वारा परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इनमें से राज्य स्तरीय एंवायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी (सीया) द्वारा 6814 खानधारकों को राज्य स्तरीय समिति द्वारा पर्यावरण स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। निदेशक माइंस दीपक तंवर ने बताया कि खान विभाग द्वारा जहां शेष रहे खानधारकों से परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड कराने की कार्रवाई करवाई जा रही है वहीं सीया और सेक द्वारा पर्यावरण स्वीकृतियां जारी कराने की औपचारिक कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
