Advertisement
अजमेर डिजनीलैंड में केबल टूटने से 30 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, 7 बच्चों समेत 15 घायल

अजमेर। अजमेर के कुंदन नगर में बने डिज्नीलैंड में मंगलवार को केबल टूटने से एक झूला अचानक 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में 7 बच्चों समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झूले में कुल 25 लोग थे। दुर्घटना के बाद मेले से झूला संचालक के साथ ही सभी दुकानदार फरार हो गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
कुंदन नगर इलाके में फुस की कोठी के नजदीक 27 फरवरी को दरबार डिज्नीलैंड का आगाज हुआ था। इसका समापन 28 मार्च को होना था। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे टावर झूले में 25 लोग बैठे थे। अचानक केबल टूटी और झूला ऊंचाई से नीचे आ गिरा। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इनको लगी चोटें
हादसे में वैशाली नगर निवासी कोमल (33), पहाड़गंज निवासी वंशिका (13), सिविल लाइन निवासी भावेश (14), शीशा खान निवासी अर्शिन (12), गयासुद्दीन (35), शास्त्री नगर निवासी हर्षा (18), पुलिस लाइन निवासी सोनल अग्रवाल (20), डिग्गी बाजार निवासी आफरीन (7), किशनगढ़ निवासी नीतू (25), धोलाभाटा निवासी गीतांजलि (24), मलुसर रोड निवासी अंशु (37), वैशाली नगर निवासी लक्ष्य (9), कशिश (7), शीशाखान निवासी अम्मान (12) सहित कई लोग घायल हुए हैं।
अधिकारी बोले- झूले की फिटनेस ठीक थी
एडीएम सिटी भावना गर्ग ने कहा- मेले में झूले लगाने की भी परमिशन मांगी गई थी। झूलों को लेकर मौके का निरीक्षण भी किया गया था। निरीक्षण में सही पाने के बाद परमिशन दे दी गई थी। मंगलवार को यह हादसा कैसे हुआ? हादसे का क्या कारण है? इसके जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अचानक नीचे आ गिरा झूला
किशनगढ़ निवासी घायल वंशिका की चाची पूनम ने बताया- टावर झूला ऊपर गया। अचानक से धड़ाम से नीचे गिर गया। इस हादसे में उनकी भतीजी वंशिका खून से लथपथ हो गई। मौके पर हड़कंप मच गया था। हादसे के बाद झूला सवार घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
मेला आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज
सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया- मेला आयोजक और झूला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। झूले को अपने कब्जे में लेकर जांच की जा रही है
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताया दुख:
अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
कुंदन नगर इलाके में फुस की कोठी के नजदीक 27 फरवरी को दरबार डिज्नीलैंड का आगाज हुआ था। इसका समापन 28 मार्च को होना था। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे टावर झूले में 25 लोग बैठे थे। अचानक केबल टूटी और झूला ऊंचाई से नीचे आ गिरा। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इनको लगी चोटें
हादसे में वैशाली नगर निवासी कोमल (33), पहाड़गंज निवासी वंशिका (13), सिविल लाइन निवासी भावेश (14), शीशा खान निवासी अर्शिन (12), गयासुद्दीन (35), शास्त्री नगर निवासी हर्षा (18), पुलिस लाइन निवासी सोनल अग्रवाल (20), डिग्गी बाजार निवासी आफरीन (7), किशनगढ़ निवासी नीतू (25), धोलाभाटा निवासी गीतांजलि (24), मलुसर रोड निवासी अंशु (37), वैशाली नगर निवासी लक्ष्य (9), कशिश (7), शीशाखान निवासी अम्मान (12) सहित कई लोग घायल हुए हैं।
अधिकारी बोले- झूले की फिटनेस ठीक थी
एडीएम सिटी भावना गर्ग ने कहा- मेले में झूले लगाने की भी परमिशन मांगी गई थी। झूलों को लेकर मौके का निरीक्षण भी किया गया था। निरीक्षण में सही पाने के बाद परमिशन दे दी गई थी। मंगलवार को यह हादसा कैसे हुआ? हादसे का क्या कारण है? इसके जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अचानक नीचे आ गिरा झूला
किशनगढ़ निवासी घायल वंशिका की चाची पूनम ने बताया- टावर झूला ऊपर गया। अचानक से धड़ाम से नीचे गिर गया। इस हादसे में उनकी भतीजी वंशिका खून से लथपथ हो गई। मौके पर हड़कंप मच गया था। हादसे के बाद झूला सवार घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
मेला आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज
सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया- मेला आयोजक और झूला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। झूले को अपने कब्जे में लेकर जांच की जा रही है
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताया दुख:
अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अजमेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
