SR tank of 30 million litre water capacity will be built at a cost of Rs 13.5 crore: Assembly Speaker-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 19, 2025 4:14 pm
Location

13.5 करोड़ रूपये की लागत से 30 मिलियन लीटर पानी क्षमता का एस आर टैंक बनेगा : विधानसभा अध्यक्ष

khaskhabar.com: बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 5:57 PM (IST)
13.5 करोड़ रूपये की लागत से 30 मिलियन लीटर पानी क्षमता का एस आर टैंक बनेगा : विधानसभा अध्यक्ष
जयपुर। जलापूर्ति के लिहाज से अंतिम छोर पर होने की परेशानी झेलने वाली अजमेर उत्तर की करीब 2 लाख आबादी शीघ्र ही एक सुखद एवं बड़े बदलाव की साक्षी बनने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण ने विवेकानंद स्मारक के पास ऊंचाई पर कोटड़ा सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी है। यहां 13.5 करोड़ रूपये की लागत से 30 मिलियन लीटर क्षमता का एस. आर. टैंक बनेगा। राज्य सरकार ने बजट घोषणा में अजमेर शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 270 करोड़ रूपये की योजनाएं स्वीकृत की थी।


देवनानी ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरंतर बैठकें ली और विभिन्न विभागों से संबंधित कामकाज को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों की पालना में अजमेर विकास प्राधिकरण ने विवेकानंद स्मारक के पास पहाड़ी पर सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी है। जलदाय विभाग शीघ्र ही भूमि का कब्जा लेकर एस.आर. टैंक निर्माण की कार्यवाही शुरू करेगा।

देवनानी ने बताया कि रिजवार्यर के लिए आवंटित भूमि काफी उंचाई पर है। इसके निर्माण से अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी. के. कॉल नगर, पुष्कर रोड, पत्रकार कालोनी, महाराणा प्रताप नगर, रामनगर, गणपति नगर, वैशाली नगर और आसपास के क्षेत्रों के करीब 50 हजार घरों तक पूरे प्रेशर से जलापूर्ति होगी। वर्तमान में चयनित भूमि आनासागर झील के लेवल से काफी ऊंची है। पहाड़ी भी है और उसके भी ऊपर करीब 9 मीटर उंचाई का एस.आर. बनेगा यानि प्राकृतिक रूप से ही एस.आर. काफी ऊंचाई पर होगा। इतनी उंचाई से पानी सप्लाई होने पर पम्पिंग के लिए ज्यादा बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस टैंक तक पानी की सप्लाई नसीराबाद से विशेष रूप से डाली जा रही पाइप लाइन से होगी। यह पाइप लाइन बीसलपुर से आ रही मेनलाईन से कनेक्टेड होगी यानि अजमेर उत्तर के अंतिम छोर तक पानी सीधा आएगा। कोटड़ा एस.आर. में पानी की उपलब्धता सदैव बनी रहेगी। इसका फायदा यह होगा कि शहर में पानी की आपूर्ति का समय अंतराल घटने या बढ़ने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट में अजमेर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 270 करोड़ रूपये की योजनाएं स्वीकृत की हैं। इस राशि से अजमेर में नसीराबाद से नौसर कोटड़ा तक पाइप लाइन और कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर बनाए जाने हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement