Sports Minister tweet created stir in Congress, BJP gave vent, politics came to a boil-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 3:35 am
Location

खेल मंत्री के ट्वीट से कांग्रेस में हड़कंप, भाजपा ने दी हवा, सियासत में आया उबाल

khaskhabar.com: सोमवार, 04 सितम्बर 2023 7:29 PM (IST)
खेल मंत्री के ट्वीट से कांग्रेस में हड़कंप, भाजपा ने दी हवा, सियासत में आया उबाल
बूंदी। खेलमंत्री अशोक चांदना के एक ट्वीट से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। भाजपा ने इसको हवा दी और सियासत में उबाल आ गया। दरअसल खेल मंत्री ने ट्वीट में लिखा-हिण्डोली-नैनवां के बिजली उपभोक्ताओं एवं किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।


चांदना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। भाजपा और उससे जुड़े संगठनों ने इसको लाइक और शेयर किया है। साथ ही कांग्रेस के विरोधियों ने लिखा है कि जब मंत्री को ही अपनी सरकार में घेराव करना पड़ रहा है तो आप समझ सकते हैं कि राज्य के हालात कैसे हैं। इस मामले को लेकर चांदना के समर्थन में और बूंदी कलेक्टर के विरोध में भी लोग सोशल मीडिया पर कॉमेंट लिख रहे हैं।

ट्विटर पर अनीता मीणा नाम के यूजर लिखा है-सरकार तो आपकी है फिर घेराव किसका करेंगे! बेचारे बिजली वालें कहां से लाए एक्स्ट्रा बिजली! बिजली की कमी है तो सरकार का दायित्व बनता है कि बिजली की कमी को पुरी करें। वैसे मंत्रीजी आपको एक बात बता दूं आजकल पब्लिक बहुत समझदार हैं! अजय विजयवर्गीय ने लिखा है- कलेक्टर साहब @DmBundii आपकी गहलोत जी @INCRajasthan से नाराजगी है क्या?

हरीश देव गुर्जर नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है-हर कोई पायलट नहीं बन सकता है मंत्रीजी। पायलट बनने के लिए जिगरा चाहिए वह आप में है नहीं। कल तक आप का मामला सब सेटल हो जाएगा और अगर मंत्रीजी आपको जनता की इतनी ही चिंता है तो इस जलालत भरे मंत्री पद को छोड़कर जनता के बीच में आ जाओ जो पायलट साहब ने किया है वह करके दिखाओ आप भी।

इस मामले में जवाब देने के लिए खेलमंत्री चांदना उपलब्ध नहीं हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज आप ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करेंगे। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे और आप नए लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें और अवसरों का लाभ उठाएं। Read More...