SP launches polio vaccine for newborns in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 4:28 am
Location
Advertisement

डीएम, एसपी ने नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया अभियान का शुभारम्भ

khaskhabar.com : रविवार, 02 अप्रैल 2017 7:56 PM (IST)
डीएम, एसपी ने नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया अभियान का शुभारम्भ
गोंडा। डीएम आशुतोष निरंजन एवं एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश यादव ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन बूथों पर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी तथा सोमवार से शुक्रवार तक डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्वास्थकर्मी घर-घर जाकर 0-5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। इसके अलावा अभियान के दौरान पोलियो की खुराक पीने से छूट जाने वाले बच्चों को अगले रविवार को पेालियो ड्राप पिलाई जाएगी।
महिला अस्पताल में पोलियो ड्राप पिलाने के उपरान्त जिलाधिकारी एवं एसपी स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले के साथ के साथ इमामबाड़ा मुहल्ले पुहंचे। वहां पर ऐसे चिन्हित परिवारों, जिन्होने पोलियो ड्राप बच्चों को पिलाने से मना कर दिया था, उनसे स्वयं बात की। डीएम, एसपी व सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने ऐसे अभिभावकों को पोलियो ड्राप के फायदे और बच्चों के स्वस्थ भविष्य के बारे में जानकारी दी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement