solution to the Kashmir problem public and government-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 11:32 pm
Location

कश्मीर समस्या का हल आवाम और सरकार के पास

khaskhabar.com: रविवार, 04 सितम्बर 2016 5:27 PM (IST)
कश्मीर समस्या का हल आवाम और सरकार के पास
कैथल। आर. एस.एस.के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल ने कश्मीर के हालात के लिए वहां की आवाम और को जिम्मेदार बताया। साथ ही कहा कि उनके ये उनके भाग्य की बात बताते हुए कहा कि ताली हमेशा एक हाथ से नही बजती , कश्मीर को आवाम और केंद्र सरकार को अपनी मानसिकता बदलनी होगी तभी कश्मीर के हालात बेहतर होगे वही राम मंदिर अयोध्या में ही में ही राम मंदिर निर्माण की बात कही . वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल ने प्रेस वार्ता के दोरान गौ सरक्षण को सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए कहा की सरकार इसके लिय संजिदा है और इस पर कार्य किया जा रहा है बीजेपी शासित प्रदेशो में ने इसकी पहल भी की और हरियाणा में तो इसके लिए एक बोर्ड का गठन किया जा चूका है . वरिष्ठ प्रचारकप्रेम गोयल आज कैथल के सनातन धर्मं मंदिर में सहकारिता एवं समरसता कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे ।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement