sirohi news : Body and brain are healthy from sports : Otaram Dewasi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 11:11 am
Location
Advertisement

खेलों से शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है : ओटाराम देवासी

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 2:41 PM (IST)
खेलों से शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है : ओटाराम देवासी
सिरोही/जयपुर। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि खेलों से शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।
देवासी सिरोही में आयोजित हो रहे पंचम व चतुर्थ राज्य अंतर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा कार्यालय में निरन्तर कार्य करने में व्यवस्थ रहते हैं, खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वस्थ रहता है और आपसी मेल मिलाप से स्नेह बढ़ता है।

जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि अनुशासन में रहकर सफल आयोजन के लिए समस्त खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्साहवर्धन भी किया और कहा कि सरकार द्वारा ऎसी अनूठी पहल से आपसी प्रेम बना रहता है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि बास्केटबॉल के 23 एवं वॉलीबॉल के 20 टीमों के 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया और बिना विवाद के सफल आयोजन रहा और सफल आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement