Sanjauli Mosque Demolition: Urban Development Minister appeals to the people of the state for brotherhood-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 8, 2024 2:00 pm
Location
Advertisement

संजौली मस्जिद ध्वस्तीकरण : शहरी विकास मंत्री ने प्रदेशवासियों से की भाईचारे की अपील

khaskhabar.com : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 10:56 PM (IST)
संजौली मस्जिद ध्वस्तीकरण : शहरी विकास मंत्री ने प्रदेशवासियों से की भाईचारे की अपील
शिमला। हिमाचल प्रदेश के संजौली में स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण तोड़ने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया। सबसे पहले मस्जिद की छत को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद मस्जिद के अलग-अलग हिस्सों को गिराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार राज्य में भाईचारा बनाए रखने के लिए काम करेगी।


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है। नगर निगम कमिश्नर के कोर्ट ने कहा था कि अवैध हिस्सों को गिराया जाएगा। इस प्रक्रिया की शुरुआत आज से की गई है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। प्रदेश में भाईचारा बनाए रखना हमारा दायित्व है और हमें प्रदेश के 70 लाख लोगों के हितों की रक्षा करनी है। प्रदेश में ऐसा कोई माहौल नहीं होना चाहिए जिससे भाईचारे में गिरावट आए। इस दृष्टि से हम मजबूती से कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि अवैध हिस्सों को गिराने के लिए जो तीन महीने का निर्धारित समय दिया गया है, उसमें काम पूरा करें। यदि किसी को अपील करनी है, तो उसे कोर्ट में करनी चाहिए और वहां से जो निर्णय आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक सवाल के जवाब में कि कमेटी को फंड की कमी महसूस हो रही है, विक्रमादित्य ने कहा कि यह बात कोर्ट में रखी गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि संबंधित पक्ष एक आवेदन कोर्ट में दाखिल करे, जिसमें वह और समय की मांग कर सके, और यह निर्णय नगर निगम कमिश्नर पर निर्भर करेगा कि समय दिया जाए या नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रक्रिया की शुरुआत अच्छी तरह हुई है और अवैध हिस्सों को स्वेच्छा से ध्वस्त करने की बात की गई है, जो एक सकारात्मक कदम है। हिमाचल प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह शांतिप्रिय और देवभूमि है, यहां एक अच्छा वातावरण बनाए रखना जरूरी है। पर्यटन हिमाचल के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत है, यदि प्रदेश में कोई अशांति होती है, तो इससे पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें भाईचारा बनाए रखना चाहिए ताकि हिमाचल की अच्छी छवि देश और दुनिया में फैले, और हम सब मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement