Safai Mitra Safety Camp organized in Mansarovar Zone and Jaipur Hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 30, 2025 12:12 am
Location

मानसरोवर जोन एवं जयपुर हॉस्पिटल में आयोजित हुआ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

khaskhabar.com: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 7:31 PM (IST)
मानसरोवर जोन एवं जयपुर हॉस्पिटल में आयोजित हुआ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
- दूसरे दिन 63 से भी अधिक सफाई मित्रों ने करवाई स्वास्थ्य जांच


जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (न्) के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें मालवीय नगर जोन कार्यालय में ईएचसीसी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्नेह वस्नानी द्वारा सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई और विद्याधर नगर जोन एवं मुरलीपुरा जोन का कैम्प जयपुर हॉस्पिटल लालकोठी में आयोजित किया गया। जयपुर हॉस्पिटल के डॉ. जी. एल शर्मा एवं डॉ. शैलेन्द्र शर्मा द्वारा सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

गुरूवार को कुल 63 से भी अधिक सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर सांगानेर जोन, जगतपुरा जोन में ईएचसीसी हॉस्पिटल एवं झोटवाड़ा जोन व नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में जयपुर हॉस्पिटल द्वारा आयोजित करवाया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement