Rendmainejeshn EVMs in the presence of political parties-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 4:55 pm
Location
Advertisement

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम का रेंडमाइनेजेशन

khaskhabar.com : रविवार, 22 जनवरी 2017 10:21 PM (IST)
राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम का रेंडमाइनेजेशन
मानसा। विधान सभा चुनाव 17 के मद्देनजर जिला मानसा के तीनों ही विधान सभा हलकों में वोट डाले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम (इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की रेंडमाइनेजेशन मानसा में भारत चयन कमीशन द्वारा नियुक्त किये गए जनरल आब्जर्वर सुखलाल भारती
की निगरानी नीचे की गई।
इस मौके जिला चुनाव अफसर-कम-उपायुक्त मानसा जिला चुनाव अफसर-कम-उपायुक्त मानसा वरिन्दर शर्मा द्वारा मौजूद राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों को बताया गया कि आज की रैंडेमाईजेशन में विधान सभा हलके किस पोलिंग बूथ पर मशीन जानी है, उसे अलाट कर दी गई है। इस उपरांत इन वोटिंग मशीनों की सूची भी राजनीतिक पार्टियों को सौंपी गई। इस मौके तहसीलदार चुनाव भारत भूषण, जिला सूचना अफसर इंजि. चन्द्रजीत सैनी, चुनाव कानूगो भूशन कुमार, महिंदर कौर, राजेश यादव व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदे राकेश नारंग, सुरेश बांसल, सुनील गोयल, आत्मा सिंह और सुखचरन सिंह उपस्थित थे।

[@ Punjab Election-इस बार ज्यादा हिंसक हो सकते हैं पंजाब के चुनाव ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement