Race to be held on Thursday with consumer awareness message-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 5:56 pm
Location

उपभोक्ता जागरूकता संदेश के साथ होगी गुरुवार को दौड़

khaskhabar.com: बुधवार, 13 सितम्बर 2023 5:51 PM (IST)
उपभोक्ता जागरूकता संदेश के साथ होगी गुरुवार को दौड़
हनुमानगढ़। राजस्थान-मिशन 2030 अन्तर्गत उपभोक्ता जागरूकता के लिए 14 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर इस उपभोक्ता जागरूकता दौड़ का आयोजन जिला कलक्ट्रेट परिसर से तिलक सर्किल, करणी चौक, परशुराम चौक से पुनः जिला कलक्ट्रेट परिसर तक गुरुवार प्रातः 07:30 बजे किया जाएगा।


जिला कलक्टर रूक्मणि रियार ने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता दौड़ में उपभोक्ता विषयक विभागों, उपभोक्ता क्लबों एवं स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को शामिल किया गया है। दौड़ हेतु रसद अधिकारी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement