Police inspector mother murdered in Yamunanagar, thieves who entered to steal, killed her by strangling her with a scarf-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:09 pm
Location
Advertisement

यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या, चोरी के लिए घुसे चोरों ने दुपट्टे से गला घोंटकर लिया जान

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 2:02 PM (IST)
यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या, चोरी के लिए घुसे चोरों ने दुपट्टे से गला घोंटकर लिया जान
यमुनानगर। जिले के टाउन पार्क के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां राजबाला (60) की हत्या कर दी गई। यह वारदात चोरों द्वारा उस समय अंजाम दी गई, जब राजबाला घर में अकेली थीं। चोरों ने चोरी के इरादे से घर में घुसकर उनका दुपट्टा से गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना के वक्त, राजबाला की पत्नी ब्यूटी पार्लर गई हुई थीं, और बेटे इंस्पेक्टर निर्मल सिंह भी अपनी ड्यूटी पर थे। वारदात के बाद, पड़ोसी राहुल ने घर में जाकर देखा तो राजबाला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। राहुल ने बताया कि वह दोपहर करीब 1 बजे घर से बाहर गए थे, और जब वह लौटे तो उन्होंने इंस्पेक्टर की मां को मृत पाया। चोरों ने घर से सोने के गहनों समेत अन्य सामान भी चुरा लिया था।

पुलिस को सूचना मिलते ही एसपी राजीव देसवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि चोरों ने घर में पीछे से घुसने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया, क्योंकि घर के सामने के गेट और सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिससे उन्हें पहचानने का डर था।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। इस घातक वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है और इंस्पेक्टर के परिवार में मातम का माहौल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement