One Station, One Product Center opened at 50 stations in Bihar, local people are getting benefitted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:40 am
Location
Advertisement

बिहार के 50 स्टेशनों पर खोले गए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद केंद्र', स्थानीय लोग हो रहे हैं लाभान्वित

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 मई 2023 5:07 PM (IST)
बिहार के 50 स्टेशनों पर खोले गए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद केंद्र', स्थानीय लोग हो रहे हैं लाभान्वित
हाजीपुर। बिहार के 50 रेलवे स्टेशनों पर पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' केंद्र खोले गए हैं। वोकल फॉर लोकल विजन को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद की घोषणा के अनुरूप भारतीय रेल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर आउटलेट खोले जा रहे हैं।

रेलवे के मुताबिक, देश भर में 728 रेलवे स्टेशनों को 785 ह्यएक स्टेशन, एक उत्पादह्य आउटलेट से कवर किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दावा किया कि 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों, जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन एवं कल्याण सहित आजीविका और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने तथा स्थानीय व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला में मदद करने में सफल रही है। इससे स्थानीय हस्तशिल्प व छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिला है।

बिहार के ओएसओपी केंद्रों पर स्थानीय कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित भगवान बुद्ध की मूर्तियां और अन्य काष्ठ कलाकृतियां, जरी जरदोजी के परिधान व अन्य वस्तुएं, मधुबनी पेंटिंग, हस्तनिर्मित सजावटी सामान, हथकरघा उत्पाद, काला चावल जैसे स्थानीय कृषि उत्पाद, मिठाइयों, अचार जैसे स्थानीय खाद्य उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जाती है।

स्टेशनों पर ओएसओपी केंद्रों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को उच्च ²श्यता मिल रही है तथा उनसे जुड़े स्थानीय कारीगर व अन्य लोग इस अतिरिक्त आय स्रोत से लाभान्वित हो रहे हैं।

इससे स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार का एक नया अवसर पैदा हुआ और वे आर्थिक रूप से समृद्ध हुए हैं। गया निवासी एक स्टॉल संचालक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्वरोजगार से जुड़े छोटे कामगारों को अपने पैर पर खड़ा होने के लिए गया जैसे अति व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर अपने लोकल उत्पाद को बेचने एवं प्रचार-प्रसार का बड़ा अवसर मिला।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement