Net Thiet; Bharat Ratna Pt. Ravi Shankar Raga Parameshwari on Sitar graced the occasion-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2023 5:13 pm
Location
Advertisement

नेट थियेट; सितार पर भारत रत्न पं.रवि शंकर के राग परमेश्वरी ने समां बांधा

khaskhabar.com : रविवार, 24 सितम्बर 2023 08:45 AM (IST)
नेट थियेट; सितार पर भारत रत्न पं.रवि शंकर के राग परमेश्वरी ने समां बांधा
जयपुरl नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा सितार वादक नरेंद्र कुमार योगी ने शनिवार शाम एकल सितार वादन कर अपनी उंगलियों का जादू बिखेरा l
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि सितार के युवा कलाकार नरेन्द योगी ने सुप्रसिद्ध सितार वादक भारत रत्न पंडित रवि शंकर की राग परमेश्वरी के स्वर साधे तो दर्शक वाह वाह कर उठे l इसके बाद उन्होंने आलाप जोड़ के बाद एकताल की बंदीश में सुन्दर ताने व लयकारी कर अपने वादन का सुन्दर प्रर्दशन किया। और अंत में तीन ताल में द्रुत गत में झाला बजाकर दर्शकों की दाद पाई।
नरेंद्र के साथ तबले पर उभरते युवा तबला वादक ज़ेयान हुसैन के तबले के साथ सितार की जुगलबन्दी सुन कर दर्शकों ने खूब सराहा l कार्यक्रम में स्वदेश रसोई के निदेशक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया l
कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी और गुलजार हुसैन, कैमरा और लाइट्स मनोज स्वामी, संगीत सागर गढ़वाल, मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू और जिवितेश शर्मा की रही l

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement