Advertisement
एनडीए अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार भटक रही: मृत्युंजय तिवारी

उन्होंने एनडीए में नाराजगी का दावा करते हुए यहां तक कहा कि नामांकन के अंतिम दौर तक एनडीए में भगदड़ मचानी तय है। दिल्ली के नेता कितना भी जोर लगा लें, लेकिन इस भगदड़ को वे रोक नहीं पाएंगे।
राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही है। उन्होंने साफ कहा है कि राजद 'ए टू जेड' की पार्टी है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग इस चुनाव में बदलाव का मूड बना चुके हैं। इस बार बिहार में कमाई, पढ़ाई, कमाई, दवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनेगी और बिहार को बदलने का काम किया जाएगा।
दरअसल, बिहार में दोनों गठबंधनों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन, में अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है। दोनों गठबंधनों में बैठकों का दौर जारी है। दीगर बात है कि दोनों गठबंधनों के नेता अपने-अपने गठबंधनों में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं। बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


