NDA is going from city to city, door to door to save its existence: Mrityunjay Tiwari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:59 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

एनडीए अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार भटक रही: मृत्युंजय तिवारी

khaskhabar.com: शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 3:53 PM (IST)
एनडीए अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार भटक रही: मृत्युंजय तिवारी
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। एनडीए के घटक दलों के नेता भी दिल्ली में जुटेंगे। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई है। इस पर राजद ने तंज कसा है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार जा रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ 'ऑल इज वेल' है, जबकि एनडीए दिल्ली से लेकर पटना तक घूम रही है, बैठकों का दौर जारी है, लेकिन वहां कुछ भी 'ऑल इज नॉट वेल' है। वहां सिर फुटव्वल जारी है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे का निर्णय अंतिम रूप से ले लिया गया है। बहुत जल्द उसकी घोषणा कर दी जाएगी।
उन्होंने एनडीए में नाराजगी का दावा करते हुए यहां तक कहा कि नामांकन के अंतिम दौर तक एनडीए में भगदड़ मचानी तय है। दिल्ली के नेता कितना भी जोर लगा लें, लेकिन इस भगदड़ को वे रोक नहीं पाएंगे।
राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही है। उन्होंने साफ कहा है कि राजद 'ए टू जेड' की पार्टी है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग इस चुनाव में बदलाव का मूड बना चुके हैं। इस बार बिहार में कमाई, पढ़ाई, कमाई, दवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनेगी और बिहार को बदलने का काम किया जाएगा।
दरअसल, बिहार में दोनों गठबंधनों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन, में अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है। दोनों गठबंधनों में बैठकों का दौर जारी है। दीगर बात है कि दोनों गठबंधनों के नेता अपने-अपने गठबंधनों में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं। बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement