Muslims came to build Ram temple, further developed religious harmony-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2025 8:41 pm
Location

राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम आए आगे, दिखने लगा धार्मिक सद्भाव

khaskhabar.com: रविवार, 14 मई 2017 11:56 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम आए आगे, दिखने लगा धार्मिक सद्भाव
फैजाबाद। आजकल धर्म नगरी अयोध्या में राममन्दिर निर्माण के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों में जागृति आने लगी है और वे भी मंदिर निर्माण के लिए आगे आने लगे हैं। इसे देखकर संत महंत तो खुश हैं ही, लेकिन जिला प्रशासन भी आपसी सद्भाव देख कर सरकारी मुहर लगा रही है। बाकायदा इस पुनीत कार्य के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर राम शिलाओं को सरकारी माल खाने में जमा किया जा रहा है। फैजाबाद मुस्लिम मंच और मित्रमंच के बैनर तले मसौदा अयोध्या जिला पंचायत सदस्य बबलू खान ने सैकड़ों मुस्लिम भाईयों के साथ कोतवाली अयोध्या से पैदल मार्च कर सरयू तट पर राममंदिर निर्माण के लिए सरयू की धारा में घुस कर संकल्प लिया और 2 लाल पत्थर शिलादान रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अशोक कुमार को सौंपा। इस मौके पर अयोध्या कोतवाल अरविंद पांडेय, नया घाट चैकी इंचार्ज श्रीनिवास पांडेय भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान मीडियाकर्मियों की ओर से न्यूज कवरेज के साथ मित्र मंच के सह संयोजक शरद पाठक बाबा जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement