Mayor Saumya Gurjar laid the foundation stone for various development works in ward number 118-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 4, 2025 11:11 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

महापौर सौम्या गुर्जर ने वार्ड नं. 118 में विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

khaskhabar.com: बुधवार, 04 जून 2025 7:09 PM (IST)
महापौर सौम्या गुर्जर ने वार्ड नं. 118 में विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में स्थित जगतपुरा जोन के वार्ड नंबर 118 में बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया। सेक्टर 19 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक कैलाश वर्मा एवं नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद ममता शर्मा, जनप्रतिनिधि सहित आम जन मौजूद रहे।

इस अवसर पर महापौर ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर जनहित के कार्यों के लिए हमेशा अग्रसर रहा है। “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के लक्ष्य के साथ हम सभी कार्य कर रहे हैं। जो वादे हमने चुनाव के समय किए थे उन सभी को हम पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं उन कार्यों में से लगभग कार्य पूरे कर लिए गए हैं, शेष कार्य भी प्रगतिरत हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिल रही है। इसके अतिरिक्त जगतपुरा जोन के वार्ड 120 व 121 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement