Lohri festival at the shrine of Sheikh Baba Khan Fura-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 1:37 am
Location
Advertisement

शेख बाबा फौरा खां की दरगाह पर लोहड़ी मेला

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जनवरी 2017 8:21 PM (IST)
शेख बाबा फौरा खां की दरगाह पर लोहड़ी मेला
मानसा। शहर के नई कचैहरी रोड पर अग्रवाल कालोनी वाली गली में स्थित शेख बाबा फौरा खां की
दरगाह पर चौथा लोहड़ी मेला आयोजित किया गया।
जिसमें दूर से दूर से आई संगत ने शिरकत की व बाबा जी की दरगाह पर श्रद्धा से माथा टेका।
शेख बाबा फौरा खां के सपुत्र व बाजार वाले पीरखाना के मुख्य पुजारी बाबा वकील खान और बाबा जोनी खान ने संगत को आशीर्वाद दिया। बिंदर, गोबिंदी, मक्खन, दीपक, हुसन व दर्शन खान
ने पीरबाबा का गुणगान किया। इस दौरान लोहड़ी प्रच्वलित कर मुंगफली, रेवड़ी व फल बांटे गए। शेख बाबा फौरा खां की दरगाह पर संगत ने चादरें चढ़ाई व लंगर में खूब सेवा की। इस अवसर पर दीवान में माता गोलो (पत्नी बाबा फौरा खां) ने सहयोग देते संगत की रहनुमाई की व लंगर लगाए।

[@ अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement