Laid the foundation Examination building in ndri-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 2:28 am
Location

एनडीआरआई में परीक्षा भवन की रखी नींव

khaskhabar.com: मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 9:05 PM (IST)
एनडीआरआई में परीक्षा भवन की रखी नींव
करनाल। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने मंगलवार को एनडीआरआई में बनने वाले परीक्षा भवन की नींव रखी। तीन करोड़ 67 लाख की लागत से बनने वाले इस हाॅल का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी की ओर से किया जा रहा है। जिसके बनने के बाद करीब 600 विद्यार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट का भी विमोचन किया और परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि डेयरी विकास में संस्थान का अच्छा योगदान रहा है और आज भारत दुग्ध उत्पादन में पहले नंबर पर है। उन्होंने वैज्ञानिकों से गौमूत्र पर काम करने का आग्रह किया। ताकि दूध न देने वाली गायों का भी सम्मान हो सके और पशुपालक की आय का साधन बन सके। तो संस्थान निदेशक डाॅ. ए के श्रीवास्तव ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस मौके पर संयुक्त निदेशक अनुसंधान डाॅ. आर के मलिक, संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डाॅ. आर आर बी सिंह, संयुक्त निदेशक प्रशासनिक सुशांत शाह सहित कई वैज्ञानिक और अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement