Kumar Pal Gautam takes over as Commissioner in Rajasthan Housing Board-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 13, 2025 12:02 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

राजस्थान आवासन मंडल में कुमार पाल गौतम ने संभाला आयुक्त का पदभार

khaskhabar.com: सोमवार, 04 सितम्बर 2023 1:34 PM (IST)
राजस्थान आवासन मंडल में कुमार पाल गौतम ने संभाला आयुक्त का पदभार
जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार पाल गौतम ने सोमवार को आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन में आयुक्त का पदभार संभाला। उन्होंने मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक कर चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी भी ली।

गौतम ने आवासन मंडल की टीम को पिछले 4 वर्षों में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए बधाई दी। इस गति को निरंतर बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आवासन मंडल ने अरसे बाद अपनी खोई प्रतिष्ठा और विश्वास हासिल किया है। अधिकारीगण गुणवत्तायुक्त और समयबद्ध कार्य करते हुए इस विश्वास को बरकरार रखें।
उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम करते हुए ही हम आवासन मंडल की 'हमारा प्रयास-सबको आवास' थीम को मजबूत करते हुए आमजन को सुविधा संपन्न और गुणवत्ता युक्त आवास उपलब्ध करा सकते हैं।
आवासन आयुक्त को इससे पूर्व संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश और जयपुर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, ड्रोन विडियोज और थ्री डी पिक्चर्स के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विलंब से चल रही परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से योजना बनाकर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इससे पूर्व सचिव अल्पा चौधरी ने आयुक्त को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य संपदा अधिकारी दीपाली भगोतिया, निदेशक (कानून) लेखराज जागृत, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय मनोज गुप्ता, मुख्य अभियंता द्वितीय भजनलाल संदीप गर्ग सहित अतिरिक्त मुख्य अभियंता और आवासीय अभियंता स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गौतम आयुक्त का पदभार संभालने से पूर्व आबकारी आयुक्त रहे हैं। बीकानेर, नागौर, पाली, धौलपुर जिलों के कलेक्टर और कई विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement