JP Nadda launches Apno Rajasthan, Suggest your resolution our campaign-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 11:36 pm
Location

जेपी नड्डा ने किया आपणो राजस्थान, 'सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान का शुभारंभ

khaskhabar.com: बुधवार, 04 अक्टूबर 2023 3:27 PM (IST)
जेपी नड्डा ने किया आपणो राजस्थान, 'सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान का शुभारंभ
जयपुर। राजस्थान में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र ( संकल्प पत्र ) तैयार करने के लिए भाजपा ने राजस्थान की जनता से ही सुझाव मांगने का फैसला किया है।


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आपणो राजस्थान 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान का शुभारंभ किया।

नड्डा 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर राज्य की सभी 200 विधान सभाओं से जनता के सुझाव को एकत्र करने का काम करेगी।

हर रथ पर एक संयोजक और सह संयोजक होगा। हर रथ में एक आकांक्षा पेटी रखी होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव डाल सकता है। भाजपा मिस्ड कॉल, वॉट्सऐप और वेबसाइट के जरिए भी लोगों के सुझाव लेने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement