Jodhpur police caught a large consignment of weapons, 15 illegal weapons, 30 cartridges, including four accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:23 pm
Location
Advertisement

जोधपुर पुलिस ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप, 15 अवैध हथियार, 30 कारतूस, समेत चार आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 3:43 PM (IST)
जोधपुर पुलिस ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप, 15 अवैध हथियार, 30 कारतूस, समेत चार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर । डीएसटी पश्चिम एवं भगत की कोठी थाना पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई कर मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर शहर में स्विफ्ट कार से सप्लाई करने आए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 15 देशी पिस्टल एवं 30 कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र सैनी पुत्र बुद्धलाल (22), अरविंद विश्नोई पुत्र मदनलाल (20), मेहा राम उर्फ महेश पुत्र मलू राम विश्नोई (20) एवं चंद्रभान विश्नोई पुत्र रतनाराम (19) थाना फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण के रहने वाले हैं।

डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि सिटी कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देशानुसार एडीसीपी हरफूल सिंह एवं एसीपी चक्रवर्ती सिंह के सुपर विजन में अवैध हथियार सप्लायर पर कार्रवाई करने एवं पूर्व के चालन शुदा अवैध हथियार तस्करों पर निगरानी रखने का टास्क डीएसटी पश्चिम को दिया गया था। डीएसटी टीम ने मुखबिरों को सक्रिय कर शहर एवं संभाग में अवैध हथियार लोकल स्तर पर खरीदने वालों एवं बाहर से अवैध हथियार लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने वालों को चिन्हित कर उन पर निगरानी रखनी शुरू कर दी।
इसी दौरान गुरुवार को थाना भगत की कोठी के एएसआई चंचल प्रकाश एवं साइबर सेल के हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी सूचना मिली की चार संदिग्ध व्यक्ति एक स्विफ्ट कार से शहर में सप्लाई करने मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आए है। इस पर थानाधिकारी सुनील चारण व एसआई शैतान सिंह एवं डीएसटी प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर फलोदी निवासी चार तस्करों को 15 देशी पिस्टल एवं 30 कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जोधपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व में भी हथियार बेचना सामने आया है। फिलहाल पुलिस की टीम द्वारा बरामद हुए अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में तस्करों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और कई मामले उजागर होने की संभावना है। गिरफ्तार तस्कर जितेंद्र सैनी के विरुद्ध पूर्व में नाबालिग से दुष्कर्म का एक मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement