Jaipur-Ajmer expressway toll plaza Bagro and Kishangarhwill be 26 lanes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 12:50 pm
Location

बगरू और किशनगढ़ टोल प्लाजा पर होंगी 26 लेन

khaskhabar.com: सोमवार, 19 जून 2017 09:28 AM (IST)
बगरू और किशनगढ़ टोल प्लाजा पर होंगी 26 लेन
जयपुर। जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस-वे पर स्थित बगरू और किशनगढ़ टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार के कारण एनएचएआई ने दोनों टोल प्लाजा पर लेन बढ़ाने का निर्णय किया है। दोनों टोल प्लाजा पर वर्तमान में टोल वसूली के लिए 14-14 लेन हैं। अब इन्हें बढ़ाकर 26-26 लेन किए जाने की योजना है।


एक्सप्रेस- वे के डीजीएम ए.के.खंडेलवाल के अनुसार दोनों टोल प्लाजा पर लेन बढ़ाने के लिए किशनगढ़ और बगरू में 18-18 बीघा जमीन अवाप्त की जाएगी। यह निर्णय वाहन चालकों को राहत देने के लिए लिया गया है। वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है और टोल पर लेन वही हैं। ऐसे में 14 लेन ही होने के कारण वाहन चालकों को अपनी बारी का इंतजार करने में बहुत देर हो जाती थी। लेकिन अब 26 लेने होने से उनका नंबर जल्दी आ जाएगा।

एनएचएआई के अनुसार देश के दूसरे बड़े एक्सप्रेस-वे पर (बड़गांव) किशनगढ़ टोल प्लाजा पर प्रति घंटे 4627 वाहन गुजरते हैं। वहीं, (ठीकरिया) बगरू टोल प्लाजा पर प्रति घंटे 3712 वाहन गुजर रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement