India-US Military Cooperation Group Meeting in the US Focuses on Strengthening Military Ties-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:40 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

अमेरिका में भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह की बैठक, सैन्य संबंधों को मजबूत करने पर फोकस

khaskhabar.com: मंगलवार, 04 नवम्बर 2025 6:51 PM (IST)
अमेरिका में भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह की बैठक, सैन्य संबंधों को मजबूत करने पर फोकस
नई दिल्ली, । भारत और अमेरिका के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की यह बैठक अमेरिका के हवाई में हुई। यह बैठक सोमवार और मंगलवार को आयोजित की गई। यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह की 22वीं बैठक थी। सैन्य सहयोग समूह की यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी के बढ़ते आयामों को दर्शाती है। इस बैठक में सैन्य प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास, उभरती प्रौद्योगिकियों का साझा उपयोग, रक्षा उद्योग सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रति साझा प्रतिबद्धता जैसे विषय शामिल रहे।
दरअसल, भारत और अमेरिका का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग न केवल क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। एकीकृत रक्षा स्टाफ के मुताबिक हवाई, अमेरिका में सम्पन्न यह बैठक दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं के बीच नियमित रणनीतिक और संचालन-स्तर के संवाद को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख मंच है।
भारतीय पक्ष की ओर से एकीकृत रक्षा स्टाफ (सीआईएससी) के प्रमुख, एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। वहीं, अमेरिकी पक्ष का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल जोशुआ एम रुड, डिप्टी कमांडर, यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने किया। बैठक के दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच रचनात्मक और परिणामोन्मुख चर्चा हुई।
इस वार्ता में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गहरा करने, संयुक्त संचालन क्षमता को सुदृढ़ करने और मुक्त, खुले तथा सुरक्षित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। इस बैठक को दोनों देशों के बीच ब्रिज ऑफ फ्रेंडशिप का प्रतीक माना जा रहा है, जो भारत और अमेरिका के बीच विश्वास, सहयोग और साझा मूल्यों पर आधारित मजबूत रक्षा साझेदारी को रेखांकित करता है।
वहीं, बीते सप्ताह मलेशिया के कुआलालंपुर में भारत और अमेरिका ने रक्षा साझेदारी पर एक ऐतिहासिक समझौता किया था। यहां भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान 10 वर्षीय 'फ्रेमवर्क फॉर द यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप' पर हस्ताक्षर किए गए।
दोनों देशों के बीच हुए इस करार को भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग में एक नया मील का पत्थर माना जा रहा है।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ के साथ बैठक बेहद सार्थक रही। हमने 10 वर्षों के फ्रेमवर्क फॉर द यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हमारे पहले से मजबूत रक्षा सहयोग में एक नए युग की शुरुआत करेगा।
राजनाथ सिंह का कहना था कि यह फ्रेमवर्क भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह हमारे बढ़ते रणनीतिक सामंजस्य का प्रतीक है और साझेदारी के नए दशक का शुभारंभ करेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement