Hanumangarh fertile land and hardworking farmers contribute significantly to the development of the state - Bhajanlal Sharma-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 13, 2025 2:57 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

हनुमानगढ़ की उपजाऊ भूमि और मेहनती किसान प्रदेश के विकास में देते है अहम योगदान- भजनलाल शर्मा

khaskhabar.com: बुधवार, 10 जुलाई 2024 6:37 PM (IST)
हनुमानगढ़ की उपजाऊ भूमि और मेहनती किसान प्रदेश के विकास में देते है अहम योगदान- भजनलाल शर्मा
-स्थापना दिवस पर सेंट्रल पार्क में सजेगी सांस्कृतिक संध्या


-एसकेडी विश्वविद्यालय में होगा विराट कवि सम्मेलन


हनुमानगढ़।
किसान और प्रत्येक व्यक्ति की प्रगति के साथ हमारा हनुमानगढ़ जिला 12 जुलाई को 30 वर्ष का हो जाएगा। इसी खुशी को जिलेवासियों के साथ उत्साहपूर्वक मनाने के लिए 11 जुलाई से दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह आयोजित होगा। इस खास मौके पर जिला प्रशासन विशेष कार्यक्रम करा रहा है। जिला कलेक्टर काना राम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि जिला स्थापना दिवस को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिलेवासियों के नाम सन्देश भी प्राप्त हुआ है। हम सभी उनके मार्गदर्शन में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, आमजन, मीडिया कर्मियों और विभिन्न संस्थाओं की भागीदारी के साथ हर्षोल्लास के साथ गरिमापूर्ण समारोह मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को सुबह 6 बजे से जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन रोड़ एवं भगत सिंह चौक पर श्रमदान होगा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, शपथ इत्यादि जागरुकता गतिविधियां होंगी। इसी दिन पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थी कालीबंगा संग्रहालय का भ्रमण कर इतिहास जानेंगे। जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर ग्रीन ऑफिस के तहत राजकीय कार्यालयों में पौधरोपण किया जाएगा।

जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर

11 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय टाऊन में रक्तदान शिविर होगा। वही, 11 और 12 जुलाई को मुख्य चौराहों एवं ऐतिहासिक स्थानों की साफ-सफाई एवं लाईटिंग व्यवस्था की जाएगी।

विराट कवि सम्मेलन एसकेडी विश्वविद्यालय में


जिला कलेक्टर ने बताया कि पूर्व संध्या पर 6 बजे से एसकेडी यूनिवर्सिटी में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें कवि प्रताप फौजदार, अरूण जैमिनी, विभा सिंह, सुरेश अलबेला, ख्याली सहारण, रूप सिंह, कुलदीप भोलू, बबलू शेखावत और राजेश चड्ढा मंच पर होंगे। दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।

स्थापना दिवस पर सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक संध्या

जिला कलेक्टर ने बताया कि 12 जुलाई को सुबह 6 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर लाल चौक, अंबेडकर सर्किल, करणी चौक होते हुए राजीव गांधी स्टेडियम तक जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली एवं नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम होगा। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में वॉलीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता, सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के भू अभिलेखागार में शतरंज प्रतियोगिता, शाम 6 बजे से टाउन के सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का हनुमानगढ़ वासियों के लिए संदेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि 12 जुलाई, 2024 को हनुमानगढ़ जिला अपना स्थापना दिवस मना रहा है। यह जिले की समृद्ध संस्कृति के प्रदर्शन, गौरवशाली इतिहास एवं विकास की यात्रा का स्मरण करने एवं भविष्य के लिए संकल्प लेने का शुभ अवसर है।

सीएम ने कहा कि हनुमानगढ़ की धरती प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता की गौरवशाली गाथा कहती है। कालीबंगा की खुदाई से प्राप्त अवशेष बताते हैं कि यह धरा सदियों से सभ्यता और संस्कृति का पालन का पालना रही है। यह धरती अपने आप में विरासत समेटे हुए है। यहां का भटनेर किला हमारे पूर्वजों के शौर्य एवं पराक्रम का साक्षी बनकर खड़ा है। इस किले ने विदेशी आक्रांताओं को रोकने के लिए एक मजबूत दीवार का काम किया है। हनुमानगढ़ के मंदिर, स्मारक और शिल्प इसकी कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करते है। गोगामेड़ी स्थित गोगाजी का मंदिर हम सबकी आस्था का धाम है। यह हमें लोक देवता गोगाजी की वीरता और गोरक्षा के लिए दिए गए उनके बलिदान किया दिलाता है।

उपजाऊ भूमि और मेहनती किसान हर साल अच्छी फसल पैदा कर प्रदेश के विकास में देते है अहम योगदान- मुख्यमंत्री शर्मा

मुख्यमंत्री ने सन्देश में कहा है कि राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कृत- संकल्प है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हनुमानगढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे के विकास में नए आयाम स्थापित करे और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरे। यहां के बाशिंदों की कड़ी मेहनत उद्यमशीलता से जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यहां की उपजाऊ भूमि और मेहनती किसान हर साल अच्छी फसल पैदा कर प्रदेश के विकास में अहम योगदान दे रहे है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने संदेश में कहा कि हनुमानगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर मैं जिले के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही, इस लक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता की कामना करता हूं। आशा है, आने वाले वर्षों में यह जिला विकास की नई बुलंदियां छूएगा।

1994 में बना जिला

उल्लेखनीय है कि जिले का गठन 12 जुलाई, 1994 को गंगानगर जिले से राज्य के 31वें जिले के रूप में हुआ था। इसलिए 12 जुलाई को प्रतिवर्ष जिला स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement