Group level inter-Sainik School Football Tournament 2025 begins-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 11:45 pm
Location

ग्रुप स्तरीय अंतर सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत

khaskhabar.com: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 5:03 PM (IST)
ग्रुप स्तरीय अंतर सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में सोमवार को ग्रुप स्तरीय अंतर सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। कार्यक्रम में स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार और प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रप्रकाश गोयल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट अनुराग थालोर के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली और मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट अनुराग थालोर ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और सैनिक स्कूलों के बीच आपसी सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के 6 सैनिक स्कूलों के कुल 224 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 64 लड़कियां भी शामिल हैं।

प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है :

सब जूनियर अंडर-15 (लड़के)

जूनियर अंडर-17 (लड़के)

जूनियर अंडर-17 गर्ल्स

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 6 सैनिक स्कूलों में सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश), सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), सैनिक स्कूल इटावा (उत्तरप्रदेश) और सैनिक स्कूल जोधपुर (राजस्थान) शामिल हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैचों में :

सब जूनियर अंडर-15 (लड़के) वर्ग में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने सैनिक स्कूल मैनपुरी को 2-0 से हराया।

सैनिक स्कूल अमेठी ने सैनिक स्कूल इटावा को 12-0 से हराया।

जूनियर अंडर-17 (लड़के) वर्ग में सैनिक स्कूल अमेठी ने सैनिक स्कूल रीवा को 3-0 से हराया।

जूनियर अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने सैनिक स्कूल रीवा को 3-0 से हराया।

यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान करती है, साथ ही खेलों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीमवर्क को बढ़ावा देती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement