ग्रुप स्तरीय अंतर सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत

मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट अनुराग थालोर के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली और मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट अनुराग थालोर ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और सैनिक स्कूलों के बीच आपसी सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के 6 सैनिक स्कूलों के कुल 224 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 64 लड़कियां भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है :
सब जूनियर अंडर-15 (लड़के)
जूनियर अंडर-17 (लड़के)
जूनियर अंडर-17 गर्ल्स
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 6 सैनिक स्कूलों में सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश), सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), सैनिक स्कूल इटावा (उत्तरप्रदेश) और सैनिक स्कूल जोधपुर (राजस्थान) शामिल हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैचों में :
सब जूनियर अंडर-15 (लड़के) वर्ग में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने सैनिक स्कूल मैनपुरी को 2-0 से हराया।
सैनिक स्कूल अमेठी ने सैनिक स्कूल इटावा को 12-0 से हराया।
जूनियर अंडर-17 (लड़के) वर्ग में सैनिक स्कूल अमेठी ने सैनिक स्कूल रीवा को 3-0 से हराया।
जूनियर अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने सैनिक स्कूल रीवा को 3-0 से हराया।
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान करती है, साथ ही खेलों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीमवर्क को बढ़ावा देती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चित्तौड़गढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
