God is looking at the trust of the district hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2025 10:53 pm
Location

भगवान भरोसे दिख रही है जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं

khaskhabar.com: सोमवार, 01 मई 2017 11:32 AM (IST)
भगवान भरोसे दिख रही है जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं
प्रतापगढ़। जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही सामने आ रही है। कहने को तो यह जिला अस्पताल है, लेकिन यहां पर न डॉक्टर समय पर मिलते हैं और ना ही मरीजों की कोई देखभाल होती है। इसके चलते लगता है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे ही चल रही हैं। यहां एक ओर लापरवाही सामने आई है, जिसमें दवाईयां अस्पताल के बाहर पड़ी नजर आई वहीं अस्पताल की कैंटीन के पास नई ग्लूकोस की बोतल ड्रीप पड़ी हुई नजर आई। जब इस बारे में अस्पताल पीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में इस प्रकार से नई मेडिसिन बाहर नहीं जाती है, लेकिन कोई मरीज को रैफर किया जाता है तो उसके साथ रास्ते में मरीज को चढ़ाने के लिए डीप दी जाती है। हो सकता है मरीज द्वारा वहां इसे फेंका गया हो। वहीं पीएमओ से पूछा गया कि मेडिसिन रैफर हुए मरीजों को दी जाती है या उनके साथ जाने वाले नर्सिग स्टाफ को दी जाती है, इस पर पीएमओ ने बताया कि साथ जाने वाले स्टॉप को मेडिसिन दी जाती है। तो फिर सवाल यह है कि अस्पताल में कैंटिन के पास नई ग्लुकोस की ड्रीप कहां से आई।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement