Encounter between Punjab Police and Lawrence Gang criminals, two criminals arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 3:33 am
Location
Advertisement

पंजाब पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 15 जनवरी 2025 12:35 PM (IST)
पंजाब पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
जालंधर। पंजाब के जालंधर में बुधवार तड़के पुलिस और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। गोलाबारी में दो बदमाशों को गोली लगी है।


बुधवार तड़के सीआईए स्टाफ और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पहले बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन सामने से अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी।

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को दबोचा गया है। हमें सूचना मिली थी कि ये अपराधी इस इलाके में आने वाले हैं। उन्हें काबू किया गया है, उनमें से एक आरोपी बलराज कपूरथला का रहने वाला है और दूसरा आरोपी पवन जंडियाला का रहने वाला है। इनमें से एक 6 महीने और दूसरा 10 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। इन आरोपियों का गोल्डी बराड़ से सीधा संबंध है। यह पहले ही 6 से अधिक मामलों में नामजद है।



कमिश्नर ने आगे कहा, "मिली जानकारी के आधार पर हमने इन बदमाशों का पीछा किया। हमारे पास गाड़ी का नंबर भी था। आरोपियों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी दौड़ा दी और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी ने खेत की ओर भागने की कोशिश की, उसे भी काबू कर लिया गया।"



उन्होंने आगे कहा, "आरोपियों के पास से 4 हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का कोई जवान इसमें घायल नहीं हुआ है। इनके साथ मौजूद एक और आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।



पंजाब में क्राइम की बढ़ती वारदातों के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement