Elections of Special Olympics Chandigarh region of India concluded, Sheetal Negi was elected Regional Director and Harsh Sharma was elected Family Committee President.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 11:13 am
Location

स्पेशल ओलिंपिक्सः शीतल नेगी क्षेत्रीय निदेशक व हर्ष शर्मा फेमिली कमिटी प्रेसिडेंट चुनी गईं

khaskhabar.com: रविवार, 24 सितम्बर 2023 6:01 PM (IST)
स्पेशल ओलिंपिक्सः शीतल नेगी क्षेत्रीय निदेशक व हर्ष शर्मा फेमिली कमिटी प्रेसिडेंट चुनी गईं
चंडीगढ़। स्पेशल ओलिंपिकस भारत के चंडीगढ क्षेत्र के वर्किंग बॉडी की वर्किंग कमेटी के कुल 8 सदस्यों के पैनल में केवल क्षेत्रीय निदेशक और फैमिली कमेटी चेयरमैन के पद के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में क्षेत्रीय निदेशक के लिए शीतल नेगी ने और फैमिली कमेटी चेयरमैन के लिए हर्ष शर्मा ने विजय प्राप्त की। बाकी मेंबर्स सर्वसमिति से चुने गए। इन चुने गए सदस्यों मे दिलप्रीत कौर शेखों-अध्यक्ष, ममता रानी -उपाध्यक्ष, शीतल नेगी क्षेत्रीय - निदेशक, प्रिया -कोषाध्यक्ष, अमरीश कुमार -खेल विशेषज्ञ, नीलम -एक्सपर्ट इन इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी, हर्ष शर्मा - फैमिली कमेटी चेयरमैन और प्रदीप डोगरा को फाइनेंस और बिजनेस एक्सपर्ट चुना गया।


चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सभी निर्वाचित चुनाव पदाधिकारीयों ने मतदान के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। साथ ही केंद्रिय टीम का इस संगठन में अवसर देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया। स्पेशल ओलिंपिक भारत एक राष्ट्रीय संगठन है जो स्पेशल बच्चों के खेल व अन्य गतिविधियों में प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य करता रहता है। संगठन की नईं चुनी गई क्षेत्रीय निदेशक शीतल नेगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा प्रत्येक विशेष बच्चे तक हमारा संगठन पहुंचे और किसी भी विशेष बच्चे में उसकी क्षमता के अनुसार क्या बेहतर संभावना हो सकती है चाहे वो खेल के क्षेत्र मे हो या अन्य किसी क्षेत्र में, बेहतर मार्गदर्शन, काउंसलिंग, और प्रतिभाओं को उचित मंच देने का प्रयास किया जायेगा। इसमें अभिभावकों और समाज का सहयोग अपेक्षित रहेगा। अंत में उन्होंने मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित चुनाव अधिकारी राघव दयाल गुप्ता और इलेक्शन ऑब्जर्वर परीक्षित सूद, प्रोग्राम मैनेजर राकेश का निष्पक्ष चुनाव के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय डायरेक्टर नीलू सरीन ने पूरी टीम को बधाई दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement