Dr. Garg dedicated the road from Ghasaula to Bahnera to the people of the area.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:57 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

डॉ. गर्ग ने घसौला से बहनेरा तक बनी सडक का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को किया समर्पित

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 6:05 PM (IST)
डॉ. गर्ग ने घसौला से बहनेरा तक बनी सडक का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को किया समर्पित
भरतपुर। वर्षों से सडक के लिये तरस रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोग उस समय खुशी से झुम उठे जब उन्हें पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से नई सडक की सौगात मिली। क्षेत्र के लोगों ने आजादी के करीब 75 साल बाद नई सडक बनने पर डॉ. सुभाष गर्ग का आभार जताते हुये उनका अभिनन्दन किया। काफी वर्षों से उबड खाबड मार्ग पर होकर निकलने को विवश हो रहे ग्रामीणों की पीडा को विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने समझा और उनकी पीडा को देखते हुये घसौला से बहनेरा तक की करीब दो किलोमीटर लम्बी सडक को बनवाने का मार्ग प्रशस्त किया। रविवार को सडक के बन जाने पर पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने इस सडक का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। इस मार्ग पर सडक के बन जाने से नगला पिचूमरिया, घसौला, बहनेरा, नगला अभयराम, नगला खोहरी सहित दर्जनों गांव के लोगों की राह आसान होगी और अनायास ही नेशनल हाईवे की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। विधायक डॉ. गर्ग ने सडक के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि उनका मकसद है कि जहां भी सडकों के अभाव में लोग परेशान है वहां पर वे किसी भी तरह से सडक का निर्माण कराये क्योंकि जहां सडके होती हैं वहा विकास को गति स्वतः ही मिलने लग जाती है। उन्होंने बताया कि घसौला से बहनेरा तक बनी इस सडक का सीधे ही रूपवास रोड का जुडाव हो सकेगा और जो विद्यार्थी बहनेरा अध्ययन के लिये आते जाते थे उन्हें सुविधा मिल सकेगी। यह मार्ग वैकल्पिक मार्ग के रूप में तो विकसित होगा ही साथ ही नेशनल हाईवे 21 की वजह से होने वाली अनायास ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रथम फेस में घना रोड से घसौला तक की सडक का भी डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से निर्माण कराया गया था और अब घसौला से बहनेरा तक की सडक के और बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की राह आसान होगी और क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, पूर्व सरपंच सुरेश पाल सिंह, हरिसिंह घसौला सहित घसौला और बहनेरा क्षेत्र की सरदारी उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement