मुरादाबाद में दो पक्षों में विवाद, फायरिंग और पथराव, 10 नामजद

एसपी सिटी मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर में एक गांव सिरसा इनायतपुर में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। सूचना मिलते ही तत्काल हमारी फोर्स वहां पहुंची। जैसे ही फोर्स वहां पहुंची, लोग भाग गए। जानकारी करने पर पता चला कि दो पक्ष हैं। वहां एक पक्ष का नेता अफसर है, जबकि दूसरे का चांद है। चांद और अफसर किसी पुराने विवाद में आपस में भिड़ गए। रविवार को किसी मुकदमे के फैसले को लेकर विवाद हुआ था। दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से मुकदमा पंजीकृत हुआ है। 10 लोग नामजद हैं। कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। विवेचना की जा रही है। जितने लोग इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
पुलिस के मुताबिक, कटघर थाना क्षेत्र में सिरसा इनायतपुर गांव के रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली में पुराने किसी मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही है। दोनों के घर आमने-सामने हैं। पुराने मुकदमे में फैसला करने को लेकर एक पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़े। दोनों तरफ के घरों की छतों से पथराव शुरू हो गया। इस दौरान चांद बाबू के पक्ष से अफसर अली के घर पर पथराव के साथ तमंचे से फायरिंग की गई।
इस घटना का सामने के मकान से पूरा वीडियो बना लिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची और गांव के लोगों से पूछताछ की।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
