City SP Sharad Chaudhary took charge-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 4, 2025 12:19 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

शहर एसपी शरद चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

khaskhabar.com: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 5:19 PM (IST)
शहर एसपी शरद चौधरी ने किया पदभार ग्रहण
कोटा। शहर में लगभग डेढ़ माह से शहर एसपी का पद रिक्त पड़ा हुआ था। राज्य सरकार के आदेश के बाद आईपीएस शरद चौधरी ने शहर एसपी का पदभार ग्रहण किया। आईपीएस शरद चौधरी पहले कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर कोटा में लंबे समय तक कार्यभार संभाल चुके हैं। आईपीएस शरद चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कोटा शहर में तैनात सभी अधीनस्थ उच्च अधिकारियों की बैठक ली। उसके बाद में आईपीएस शरद चौधरी मीडिया से रूबरू हुए। आईपीएस शरद चौधरी ने कहा कि कोटा शिक्षा नगरी आए दिन बच्चे यहां पर आत्महत्या कर रहे हैं। यह मामला काफी गंभीर है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आत्महत्याओं पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा। आईपीएस शरद चौधरी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती है। इसको लेकर कोटा शहर में विभिन्न चौराहों को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी और जल्द ही इस पर काम किया जाएगा। आईपीएस शरद चौधरी ने कहा कि शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसको रोकने के लिए मेरे सभी साथियों के साथ मिलकर एक नई रूपरेखा बनाई जाएगी और शहर के विभिन्न इलाकों में चाकूबाजी रोकने के लिए चेकिंग की जाएगी।आईपीएस शरद चौधरी ने ज्वाइन करने के बाद कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज का दिन आपके लिए नए अवसरों और उत्साह से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी और आपको सराहना मिलेगी। व्यापार में नए ग्राहक जुड़ सकते हैं Read More...