Chittorgarh: Samdani again raised questions, only the organization can call a meeting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 1:24 pm
Location

समदानी ने फिर उठाये सवाल, संगठन ही बुला सकता हैं बैठक

khaskhabar.com: शनिवार, 11 मार्च 2023 7:22 PM (IST)
समदानी ने फिर उठाये सवाल, संगठन ही बुला सकता हैं बैठक
चित्तौड़गढ़। क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ धरना देकर सुर्खियों मे आने के बाद आज पुन अनंत समदानी ने सवालिया निशान खड़ा किया हैं कि संगठन कि बैठक बुलाने का अधिकार जन प्रतिनिधियों को कब से हो गया है।



विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शुक्रवार को बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक आहूत की थी। इसी बात को लेकर अनंत समदानी ने शनिवार को फिर नाराज़गी व्यक्त करते कहा प्रदेश पदाधिकारियों से विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।


पार्टी संविधान का हवाला देते हुए भाजपा नेता अनंत समदानी ने कहा कि संगठन ही कार्यकर्ताओ की बैठक बुला सकता है, कोई जनप्रतिनिधि नहीं। संगठनात्मक गतिविधियों के लिए संगठन बना है। समदानी ने कहा कि विधायक ने जिस तरह बैठक बुलायी है, वह एक तरह से पार्टी के समानंतर संगठन चलाने जैसा कार्य है जिस पर प्रदेश भाजपा को अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए। विधायक को उक्त बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं है। पार्टी संगठन उक्त बैठक आयोजित करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement