Chief Minister Ashok Gehlot will visit Jodhpur today, will inaugurate Rao Jodha Marg-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 11:03 am
Location

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर, राव जोधा मार्ग का करेंगे लोकार्पण

khaskhabar.com: रविवार, 04 जून 2023 10:03 AM (IST)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर, राव जोधा मार्ग का करेंगे लोकार्पण
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रविवार को अपने गृहनगर जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आज 44 शिलान्यास व 16 लोकार्पण करेंगे। ये सभी कार्यक्रम वर्चुअल रूप से होंगे। वे दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचने के बाद सीधे मेहरानगढ़ दुर्ग पर राव जोधा मार्ग का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद उनके कार्यक्रम रिजर्व रहेंगे। फिर शाम 4 बजे महात्मा गांधी स्कूल डिगाड़ी में सारण नगर वर्षा जल चैनल आरटीओ नाला, भैरव नाला व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सरदारपुरा, सूरसागर, लूनी, ओसियां, शेरगढ़, लोहावट, भोपालगढ़, बिलाड़ा व जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।


इनका होगा लोकार्पण


घोड़ा घाटी से बालसमंद से किला रोड तक सड़क निर्माण अब राव जोधा मार्ग होगा। इसका सीएम 12 बजे लोकार्पण करेंगे। शाम 4 बजे बंबोर से चामू वाया खुडियाला सड़क का सुदृढ़ीकरण, खारड़ा रणधीर मोड़, बिछड़िया गणेश मंदिर से जोजरी तक सड़क, किसान कॉम्पलेक्स, पाली रोड से सुशांत लोक सेंटर, व्यास डेंटल कॉलेज सड़क कार्य, उद्योग विहार सालावास में सड़क डामरीकरण, झालामंड चौराहे मुख्य पाली रोड के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स, जनजाति बालिका छात्रावास शेरगढ़ निर्माण कार्य, तहसील उपखंड कार्यालय शेरगढ़ में लिटिगेट शेड निर्माण, तहसील भवन सेखाला का निर्माण, परिहार नगर लिंक रोड की पांच सड़क पर सीसी सड़क कार्य, सूरजगढ़ पैलेस से चैनपुरा तक डबल लाइन रोड सीसी कार्य, माता का थान माली समाज श्मशान सड़क तक स्टोन पेवमेंट कार्य, एमजीएच में डीएनए फिंगर प्रिंट लैब, 30 बेड आईडीआई वार्ड, एमडीएमएच में स्किल लैब का लोकार्पण करेंगे। ये सभी कार्य 9167.57 लाख रुपए से होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज आप ऊर्जावान और प्रेरित महसूस करेंगे। नए कार्यों को शुरू करने और लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए यह एक अच्छा दिन है। आपके आत्मविश्वास और पहलकदमी की Read More...