Burhanpur is ready to deal with disaster! Real time rescue operation was practiced through mock drill in Tulsi Mall-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 19, 2025 8:24 am
Location

आपदा से निपटने को तैयार बुरहानपुर! तुलसी मॉल में मॉक ड्रिल से किया रियल टाइम रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास

khaskhabar.com: रविवार, 11 मई 2025 9:58 PM (IST)
आपदा से निपटने को तैयार बुरहानपुर! तुलसी मॉल में मॉक ड्रिल से किया रियल टाइम रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास
बुरहानपुर। जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने हेतु तुलसी मॉल, लालबाग रोड पर आज एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था, जिसमें आगजनी, भवन ध्वस्त होने जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने का रियल टाइम अभ्यास किया गया।

इस अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ, नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों ने तालमेल के साथ भाग लिया। ड्रिल के दौरान घायलों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल को स्टॉपर लगाकर पूरी तरह सुरक्षित किया। ड्रिल का संचालन कलेक्टर हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में हुआ।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, एडीएम वीर सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, होमगार्ड कमांडेंट, सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजपत्रित अधिकारीगण एवं थानों के प्रभारी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के माध्यम से आमजन को आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई और जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement