Advertisement
गलती से मरी गाय तो पछतावे में किशोर ने की आत्महत्या

गोंडा। गोहत्या को लेकर माहौल कुछ ऐसा बना हुआ है जिसकी वजह से आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई खबर सुनने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला गोंडा में सामने आया है। गांव में रहने वाले एक 12 वर्षीय किशोर के हाथों एक गाय गलती से मर गई जिसकी वजह से उसे इतना पछतावा हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली। गलती से गाय की मौत के बाद ग्रामीणों का बोलचाल बंद कर देना 12 वर्षीय रामू की मौत का कारण बन गया। उसने इटियाथोक थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रामू की मां अपने बेटे को बेगुनाह साबित करने के लिए पंचायत की तैयारी कर रही थी, किन्तु उससे पहले ही यह घटना हो गई।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोपालपुर बरंडी गांव निवासी रामू शनिवार की सुबह घास काटने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बात खबर मिली कि रामू ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, इस घटना का दुखद पहलू यह है कि रामू की मौत का कारण धोखे में हुई एक गलती बन गई। मां खेरई के अनुसार, कुछ दिन पहले खूंटा गाड़ते वक्त हथौड़ा गलती से गाय को लग गया था। कुछ देर बाद वह मर गई। कुछ लोगों ने यह देखा था। इसके बाद रामू को कुछ लोग हत्यारा कहने लगे।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोपालपुर बरंडी गांव निवासी रामू शनिवार की सुबह घास काटने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बात खबर मिली कि रामू ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, इस घटना का दुखद पहलू यह है कि रामू की मौत का कारण धोखे में हुई एक गलती बन गई। मां खेरई के अनुसार, कुछ दिन पहले खूंटा गाड़ते वक्त हथौड़ा गलती से गाय को लग गया था। कुछ देर बाद वह मर गई। कुछ लोगों ने यह देखा था। इसके बाद रामू को कुछ लोग हत्यारा कहने लगे।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
