boy attempted suicide after cow death in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 3:32 am
Location
Advertisement

गलती से मरी गाय तो पछतावे में किशोर ने की आत्महत्या

khaskhabar.com : रविवार, 16 अप्रैल 2017 6:40 PM (IST)
गलती से मरी गाय तो पछतावे में किशोर ने की आत्महत्या
गोंडा। गोहत्या को लेकर माहौल कुछ ऐसा बना हुआ है जिसकी वजह से आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई खबर सुनने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला गोंडा में सामने आया है। गांव में रहने वाले एक 12 वर्षीय किशोर के हाथों एक गाय गलती से मर गई जिसकी वजह से उसे इतना पछतावा हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली। गलती से गाय की मौत के बाद ग्रामीणों का बोलचाल बंद कर देना 12 वर्षीय रामू की मौत का कारण बन गया। उसने इटियाथोक थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रामू की मां अपने बेटे को बेगुनाह साबित करने के लिए पंचायत की तैयारी कर रही थी, किन्तु उससे पहले ही यह घटना हो गई।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोपालपुर बरंडी गांव निवासी रामू शनिवार की सुबह घास काटने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बात खबर मिली कि रामू ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, इस घटना का दुखद पहलू यह है कि रामू की मौत का कारण धोखे में हुई एक गलती बन गई। मां खेरई के अनुसार, कुछ दिन पहले खूंटा गाड़ते वक्त हथौड़ा गलती से गाय को लग गया था। कुछ देर बाद वह मर गई। कुछ लोगों ने यह देखा था। इसके बाद रामू को कुछ लोग हत्यारा कहने लगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement