Blood donation is the biggest donation of life and a healthy person must donate blood: Anil Vij-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:24 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है और एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए : अनिल विज

khaskhabar.com: रविवार, 21 सितम्बर 2025 5:40 PM (IST)
रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है और एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए : अनिल विज
चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे देश में सेवा के नए आयाम स्थापित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। विज आज सेवा पखवाड़ा के तहत अम्बाला छावनी चन्द्रपुरी स्थित गढवाल धर्मशाला में भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित भी किया। भाजपा पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि रक्त की पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सारे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज शास्त्री मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों ने काफी संख्या में आकर रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयेाजन करवाया हैं। उन्होंने बताया कि आज आयोजित शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। इसके साथ-साथ सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण के कार्य भी किए जाएगें।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की और रक्तदाताओं को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम जरूरतमंद व्यक्ति के साथ-साथ घटना में घायल व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, पीएमओ डा. पूजा के अलावा नगर परिषद् अध्यक्ष स्वर्णजीत कौर, भाजपा नेता संजीव सोनी, विपिन खन्ना, परवेश शर्मा, बलित नागपाल, तरविन्द्र सोनू, गौरव सैनी, संजीव अत्री, सन्नी तुली, सुनीता पाटिल, अरविन्द राणा, मोहित शर्मा, आशीष अग्रवाल, सोनिया देसवाल बलविन्द्र सिंह शाहपुर, प्रवीण जैन, सुरेश सरपंच, रवि वर्मा, अशोक, डॉ गिरधारी, ज्ञान ठाकुर, बलजिन्द्र, संदीप लखाली, महेन्द्र बढौला, दीपक भसीन, रवि राणा, नीलम शर्मा, जंगबहादुर पाल, सुभाष शर्मा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement