Advertisement
सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा ने अम्बाला छावनी में समाज सेवा के नए आयाम स्थापित किए : विज

उन्होंने बताया कि चारों मंडलों में लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल 353 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। इसी तरह, चारों मंडलों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए जिनमें कुल 1468 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इसी प्रकार, नमोवन कार्यक्रम के तहत मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर 75 वृक्ष लगाने का लक्ष्य था, लेकिन मंडलों में ज्यादा वृक्ष लगाए गए और चारों मंडलों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कुल 610 वृक्ष लगाए गए।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि चारों मंडलों द्वारा अलग-अलग रक्तदान शिविर लगाए गए जिनमें सदर मंडल द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में लगाए गए शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसी तरह, महेशनगर मंडल द्वारा श्री बांके बिहारी धर्मशाला में आयोजित शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जबकि शास्त्री मंडल द्वारा गढ़वाल धर्मशाला में लगाए शिविर में 80 यूनिट और ग्रामीण मंडल द्वारा बब्याल महाराणा प्रताप भवन में लगाए शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि सदर मंडल द्वारा 12 क्रास रोड पर जाटव धर्मशाला में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 305 लोगों की जांच की गई। महेशनगर मंडल द्वारा हरि नगर गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 313 लोगों की जांच हुई, वहीं शास्त्री मंडल द्वारा मच्छौंडा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 405 लोगों की जांच हुई जबकि ग्रामीण मंडल द्वारा श्याल नगर में आयोजित शिविर में 445 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सभी शिविरों में निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया जबकि गंभीर पाए जाने वाले मरीजों को आगे जांच के लिए सिविल अस्पताल रेफर किया गया।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत नमोवन कार्यक्रम में सदर मंडल द्वारा तोपखाना झील के पास 135 वृक्ष रोपित किए गए। इसी तरह, महेशनगर मंडल द्वारा इंडस्ट्री एरिया में 80 वृक्ष रोपित किए गए, शास्त्री मंडल द्वारा शहीद स्मारक के पास 320 वृक्ष रोपित किए जबकि ग्रामीण मंडल द्वारा पंजोखरा साहिब में 75 वृक्ष रोपित किए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
अंबाला
Advertisement
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


