BJP sets new dimensions of social service in Ambala Cantonment during Seva Pakhwada: Vij-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:26 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा ने अम्बाला छावनी में समाज सेवा के नए आयाम स्थापित किए : विज

khaskhabar.com: बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 5:56 PM (IST)
सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा ने अम्बाला छावनी में समाज सेवा के नए आयाम स्थापित किए : विज
अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने अम्बाला छावनी में समाज सेवा क्षेत्र में नए आयामों को स्थापित किया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की 2 अक्टूबर को जयंती तक भाजपा द्वारा अम्बाला छावनी में चलाए गए सेवा पखवाड़ा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए समाज सेवी कार्यों में बढ़चढ़कर भागेदारी की। विज ने कहा कि भाजपा द्वारा अम्बाला छावनी में चारों मंडलों जिनमें सदर मंडल, महेशनगर मंडल, शास्त्री मंडल व ग्रामीण मंडल में रक्तदान व स्वास्थ्य चेकअप शिविरों के अलावा नमोवन कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया गया था। इसके अलावा, सफाई अभियान भी भाजपा द्वारा चलाए गए थे जिनमें कार्यकर्ताओं के अलावा जनभागीदारी भी रही। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि चारों मंडलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था और इन शिविरों में बढ़चढ़कर नागरिकों ने हिस्सा लिया। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन को देखते हुए 75 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था, मगर कार्यकर्ताओं व लोगों के उत्साह के कारण इससे कई ज्यादा रक्त शिविरों में एकत्रित किया गया।
उन्होंने बताया कि चारों मंडलों में लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल 353 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। इसी तरह, चारों मंडलों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए जिनमें कुल 1468 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इसी प्रकार, नमोवन कार्यक्रम के तहत मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर 75 वृक्ष लगाने का लक्ष्य था, लेकिन मंडलों में ज्यादा वृक्ष लगाए गए और चारों मंडलों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कुल 610 वृक्ष लगाए गए।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि चारों मंडलों द्वारा अलग-अलग रक्तदान शिविर लगाए गए जिनमें सदर मंडल द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में लगाए गए शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसी तरह, महेशनगर मंडल द्वारा श्री बांके बिहारी धर्मशाला में आयोजित शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जबकि शास्त्री मंडल द्वारा गढ़वाल धर्मशाला में लगाए शिविर में 80 यूनिट और ग्रामीण मंडल द्वारा बब्याल महाराणा प्रताप भवन में लगाए शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि सदर मंडल द्वारा 12 क्रास रोड पर जाटव धर्मशाला में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 305 लोगों की जांच की गई। महेशनगर मंडल द्वारा हरि नगर गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 313 लोगों की जांच हुई, वहीं शास्त्री मंडल द्वारा मच्छौंडा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 405 लोगों की जांच हुई जबकि ग्रामीण मंडल द्वारा श्याल नगर में आयोजित शिविर में 445 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सभी शिविरों में निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया जबकि गंभीर पाए जाने वाले मरीजों को आगे जांच के लिए सिविल अस्पताल रेफर किया गया।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत नमोवन कार्यक्रम में सदर मंडल द्वारा तोपखाना झील के पास 135 वृक्ष रोपित किए गए। इसी तरह, महेशनगर मंडल द्वारा इंडस्ट्री एरिया में 80 वृक्ष रोपित किए गए, शास्त्री मंडल द्वारा शहीद स्मारक के पास 320 वृक्ष रोपित किए जबकि ग्रामीण मंडल द्वारा पंजोखरा साहिब में 75 वृक्ष रोपित किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement