Bihar: The dacoits set the bank on fire after failing to find the money chest-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 16, 2025 11:54 pm
Location

बिहार : डकैतों ने मनी चेस्ट को खोजने में असफल रहने पर बैंक में आग लगा दी

khaskhabar.com: सोमवार, 17 जुलाई 2023 9:21 PM (IST)
बिहार : डकैतों ने मनी चेस्ट को खोजने में असफल रहने पर बैंक में आग लगा दी
पटना। बिहार के सुपौल जिले में एक बैंक की शाखा में मनी चेस्ट को खोजने में असफल रहने और ज्यादा पैसे नहीं बटोर पाने पर डकैतों ने उसमें आग लगा दी, जिससे उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


सुपौल पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रभात भारती ने कहा कि घटना रविवार देर रात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में हुई, लेकिन बैंक के मैनेजर ने अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है।

उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि बैंक मैनेजर हमारे पास शिकायत दर्ज कराएंगे।"

पुलिस अधिकारी के अनुसार, शाखा के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया गया और बैंक शाखा के अंदर एक केबिन जला हुआ पाया गया।

बैंक मैनेजर सुजेत सिंह ने सुपौल में स्थानीय मीडियाकर्मियों को बताया कि लुटेरे शाखा के अंदर घुस गए और कुछ नकदी ले गए, लेकिन बैंक के मनी चेस्ट को खोजने में असफल रहे। उन्होंने शायद गुस्से में शाखा में आग लगा दी।

सुबह स्थानीय निवासियों ने बैंक में आग लगी देखी, तब उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। बैंक अधिकारी फिलहाल आग से हुए नुकसान और चोरी गए पैसों का आकलन कर रहे हैं। वे शाखा के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement