Advertisement
भरतपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : महिला थाना SHO और रीडर सस्पेंड, 5.71 लाख रुपये की बरामदगी
एसीबी के एसीपी अमित सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला थाने में रुपयों का लेन-देन हो रहा था। इसके बाद एसीबी ने थाने में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान रीडर जय सिंह की अलमारी से कई लिफाफे मिले, जिनमें रुपये रखे गए थे। हर लिफाफे पर केस नंबर भी लिखा हुआ था। कुल मिलाकर 15 लिफाफे मिले, जिनमें 4 लाख 54 हजार रुपये थे।
इसके बाद, SHO भंवर सिंह के सरकारी आवास की भी तलाशी ली गई, जहां 1 लाख 17 हजार रुपये बरामद हुए। दोनों से इस पैसे के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने पुष्टि की कि एसीबी की कार्रवाई के बाद SHO भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, सभी बरामद रकम को जब्त कर लिया गया और जयपुर के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement