Big action of ACB in Bharatpur: Mahila Thana SHO and Reader suspended, Rs 5.71 lakh recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:39 am
Location
Advertisement

भरतपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : महिला थाना SHO और रीडर सस्पेंड, 5.71 लाख रुपये की बरामदगी

khaskhabar.com : बुधवार, 13 नवम्बर 2024 6:55 PM (IST)
भरतपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : महिला थाना SHO और रीडर सस्पेंड, 5.71 लाख रुपये की बरामदगी
भरतपुर। महिला थाना में एसीबी (Anti-Corruption Bureau) की ओर से की गई ताजातरीन कार्रवाई में थाना प्रभारी (SHO) भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने महिला थाना से 4 लाख 54 हजार रुपये बरामद किए, जबकि SHO के सरकारी आवास से 1 लाख 17 हजार रुपये की रकम भी जब्त की गई।


एसीबी के एसीपी अमित सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला थाने में रुपयों का लेन-देन हो रहा था। इसके बाद एसीबी ने थाने में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान रीडर जय सिंह की अलमारी से कई लिफाफे मिले, जिनमें रुपये रखे गए थे। हर लिफाफे पर केस नंबर भी लिखा हुआ था। कुल मिलाकर 15 लिफाफे मिले, जिनमें 4 लाख 54 हजार रुपये थे।

इसके बाद, SHO भंवर सिंह के सरकारी आवास की भी तलाशी ली गई, जहां 1 लाख 17 हजार रुपये बरामद हुए। दोनों से इस पैसे के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने पुष्टि की कि एसीबी की कार्रवाई के बाद SHO भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, सभी बरामद रकम को जब्त कर लिया गया और जयपुर के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement