भरतपुर: जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जनाना अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

डॉ. यादव ने अस्पताल के पार्क, आउटडोर एरिया और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। वार्डों में टूटी खिड़कियां, जंगले और शीशे देख कलेक्टर ने संबंधित वार्ड इंचार्ज को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
गर्मी को देखते हुए कई मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में कूलर और पंखों की कमी की शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर ने अधीक्षक डॉ. नगेंद्र भदौरिया को आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहा। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर स्थित खाली पड़े पार्क को विकसित कर उपयोगी बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा।
डॉ. यादव ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को हर संभव सुविधा मिलनी चाहिए और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
