Bharatpur: 15 year old child dies while cleaning PhDs water tank, case registered against contractor-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2025 9:12 pm
Location

भरतपुर : 15 साल के बच्चे की पानी की टंकी को साफ करते हुई मौत, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

khaskhabar.com: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 11:05 AM (IST)
भरतपुर : 15 साल के बच्चे की पानी की टंकी को साफ करते हुई मौत, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भरतपुर। नदबई- गांव रायसीस में जलदाय विभाग की पानी की टंकी में डूबने से 15 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव रायसीस निवासी रमनलाल ठेकेदार और उसके बेटे यदुवीर और पुष्पेंद्र ने मृतक कर्मवीर सहित दो बच्चों को जलदाय विभाग की टंकी की साफ सफाई करने के लिए 100- 100 रूपय का लालच देकर टंकी पर चढ़ा दिया। मृतक किशोर की मां ने नामजद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।



नदबई थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि देर रात को गांव रायसीस निवासी ओमवती पत्नी मानसिंह ने मामला दर्ज कराया है कि 29 सितंबर शुक्रवार को उसका बेटा कर्मवीर और उसके साथी सचिन और धीरू जलदाय विभाग के प्राइवेट ठेकेदार रमनलाल के घर के पीछे खेल रहे थे। जहां रमनलाल ठेकेदार और उसके दो बेटे यदवीर और पुष्पेंद्र पानी की टंकी पर आ गए और रमनलाल ठेकेदार ने तीनों बच्चों को वहां पर बुलाया और टंकी साफ करने के लिए 100-100 रुपए का लालच देकर तीनों बच्चों को टंकी पर चढ़ा दिया। मृतक किशोर की मां ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार रमनलाल के दोनों बेटे यदुवीर और पुष्पेंद्र टंकी से नीचे उतर गए और बच्चों से कह दिया कि तुम टंकी को साफ कर दो। जहां ठेकेदार रमन और पुष्पेंद्र ने टंकी से पानी भरने वाले वॉल्व को चालू कर दिया। जिससे टंकी में पानी चालू हो गया।


जहां पीड़िता का बेटा कर्मवीर की टंकी में फस गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नदबई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे ASI ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने मृतक कर्मवीर को टंकी से निकाल लिया था। जहां पुलिस ने मृतक कर्मवीर के शव को कब्जे में लेकर नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement