Demand for appointment to 372 posts of MBC category in REET Recruitment 2018, 9 candidates including three women climbed the water tank.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 6:01 am
Location
Advertisement

रीट भर्ती 2018 में एमबीसी वर्ग के 372 पदों पर नियुक्ति की मांग, तीन महिला समेत 9 अभ्यर्थी चढ़े पानी की टंकी पर

khaskhabar.com : बुधवार, 27 सितम्बर 2023 7:08 PM (IST)
रीट भर्ती 2018 में एमबीसी वर्ग के 372 पदों पर नियुक्ति की मांग, तीन महिला समेत 9 अभ्यर्थी चढ़े पानी की टंकी पर
-राज्य सरकार के खिलाफ जताया विरोध

बयाना।
समझौते की पालना में रीट भर्ती- 2018 में शेष रहे 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एमबीसी वर्ग के 9 अभ्यर्थी बुधवार को बयाना के कुंडा टेक स्थित जलदाय विभाग की पानी की आकाशीय टंकी पर चढ़ गए हैं। पानी की टंकी पर चढ़े इन अभ्यर्थियों में तीन महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। रीट अभ्यर्थियों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर एसडीएम अमीलाल यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, नायब तहसीलदार ममता चौधरी, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश परमार, पीएचईडी के जेईएन राजेश मीणा आदि मौके पर पहुंच गए हैं प्रशासन के अधिकारी रीट अभ्यर्थियों से पानी की टंकी से नीचे उतरने को लेकर समझाइश कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनकी बात को तत्काल जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11:15 बजे रीट भर्ती परीक्षा 2018 के 9 अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर कुंडा टेक स्थित पंप हाउस पर तैनात कर्मचारियों की निगाह बचाकर टंकी पर चढ़ गए। यह अभ्यर्थी टंकी पर चढ़कर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जयकारे लगाते हुए राज्य सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। टंकी पर चढ़े अभ्यर्थियों ने रोष जताते हुए बताया कि रीट भर्ती 2018 में एमबीसी वर्ग के लिए 372 पद रिजर्व रखे गए थे। साल 2020 में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ था। उसमें शेष 4℅ आरक्षण के हिसाब से 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर सहमति बनी थी और 7 दिन में नियुक्ति देने का वादा किया गया था। लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं दी है। तहसीलदार अमित शर्मा ने बताया कि रीट अभ्यर्थियों की मांग को जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा। रीट अभ्यर्थियों का टंकी पर चढ़कर इस तरह विरोध प्रदर्शन करना उचित नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement