51 Rajput Community Talents Honored in Malpura-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:23 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मालपुरा में राजपूत समाज की 51 प्रतिभाएं सम्मानित

khaskhabar.com: रविवार, 05 अक्टूबर 2025 6:12 PM (IST)
मालपुरा में राजपूत समाज की 51 प्रतिभाएं सम्मानित
मालपुरा। श्री राजपूत सभा मालपुरा द्वारा रविवार को श्री मालदेव राजपूत छात्रावास अजमेर रोड मालपुरा में नवनिर्मित भवन व मुख्य द्वार के उद्घाटन के साथ-साथ तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राम सिंह चंदलाई प्रदेश अध्यक्ष राजपूत सभा जयपुर ,विशिष्ट अतिथि मदन सिंह चौहान जिला अध्यक्ष टोंक, विशिष्ट अतिथि लक्षणसिंह पद्मश्री, प्रदेश महामंत्री धीर सिंह , प्रताप सिंह के साथ भवानी सिंह खंगारोत और शेर सिंह राजावत भामाशाह थे। इस अवसर पर राजकीय सेवा में नियुक्त ,10वीं और 12वीं और स्नातक स्तर पर उच्च स्तर का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी के साथ स्काउट और खेल के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों सहित 51 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि राम सिंह चंदलाई ने अपने उद्बोधन में समाज को बुराइयों से मुक्त होकर शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया । उन्होंने 51000 का आर्थिक सहयोग राजपूत छात्रावास में लाइब्रेरी स्थापना के लिए दिया ।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष धन सिंह जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
समारोह में प्रताप सिंह , धीर सिंह शेखावत ,लोकेंद्र सिंह राज्य पदाधिकारी के रूप में और जिला अधिकारी के रूप में हनुमान सिंह सोलंकी, उमराव सिंह सोलंकी ,रणवीर सिंह हाथीपुरा ,देशराज सिंह पथराज ,धर्मेंद्र सिंह जी राजावत ,गजेंद्र सिंह , तेज सिंह कालवाड़ सहित गगणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।मालपुरा तहसील से दूर दराजों से बड़ी संख्या में राजपूत क्षत्रिय सरदार और बना बाईसा क्षत्राणियां ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मंच संचालन रघुवीर सिंह खंगारोत गणवर ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement