Keeping a beard is not a common thing, know the interesting history related to the first Saturday of September-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 11, 2024 11:37 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

दाढ़ी रखना आम बात नहीं, जानें सितंबर महीने के पहले शनिवार से जुड़ा हुआ रोचक इतिहास

khaskhabar.com : शनिवार, 07 सितम्बर 2024 10:40 AM (IST)
दाढ़ी रखना आम बात नहीं, जानें सितंबर महीने के पहले शनिवार से जुड़ा हुआ रोचक इतिहास
नई दिल्ली । दाढ़ी रखना आज के दौर में युवाओं का शौक बन गया है। हर लड़के अपने बियर्ड (दाढ़ी) को लेकर काफी अपडेटेड हैं और नया नया ट्रेंड भी फॉलो करते हैं।


वहीं ट्रिम के जरिये युवा अपनी दाढ़ी को संवारने का काम करते हैं। आम लोगों से लेकर प्रोफेशनल के बीच अच्छी तरह से तैयार की गई दाढ़ी रखने का चलन इन दिनों खूब चलन में देखने को मिल रहा है। शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि हर साल विश्व दाढ़ी दिवस भी मनाया जाता है।

दरअसल, विश्व दाढ़ी दिवस हर साल सितंबर के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इस बार साल 2024 में आज के दिन यानी 7 सितंबर को 'वर्ल्ड बियर्ड डे' (विश्व दाढ़ी दिवस) सेलिब्रेट किया जा रहा है।

दाढ़ी रखने वाले सभी लोग इस दिन को मनाने के लिए हमेशा आगे आते हैं। दाढ़ी रखने वाले पुरुषों को हैंडसम होने के साथ-साथ कूल नेचर का माना जाता है।

वहीं, कुछ समुदायों में दाढ़ी को धार्मिक मान्यताएं से भी जोड़ा जाता है। कुछ लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के मुताबिक दाढ़ी बढ़ाते हैं। ऐसे में चाहे धार्मिक परंपरा हो या फिर फैशन हर साल 'वर्ल्ड बियर्ड डे' अलग-अलग देशों में पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है।

विश्व दाढ़ी दिवस दुनिया भर के सभी दाढ़ी प्रेमियों के लिए एक साथ आने और दाढ़ी के प्रति अपने प्यार और यादों को साझा करने का एक बेहतरीन अवसर है। विश्व दाढ़ी दिवस एक ऐसा दिन है, जो दाढ़ी के शौकीन लोगों को एक साथ लाता है और विचारों के आदान प्रदान का अवसर प्रदान करता है।

हर युग में कई मशहूर और बड़ी हस्तियों ने अपने-अपने तरीके से दाढ़ी रखी है। जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन, अंग्रेजी के महान लेखक और विश्व के प्रख्यात नाटककार के रूप में विख्यात विलियम शेक्सपीयर के साथ तमाम नामी हस्तियों का नाम शामिल है।

वहीं हम शानदार दाढ़ी की बात करें तो दुनिया की सबसे लंबी दाढ़ी का रिकॉर्ड हंस लैंगसेथ के नाम है। मूल रूप से नॉर्वे के रहने वाले लैंगसेथ संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 1927 में उनकी मृत्यु के समय लैंगसेथ की दाढ़ी 17 फीट 6 इंच लंबी थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement