Advertisement
दर्दभरी प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं हिमेश रेशमिया, नई फिल्म का किया ऐलान
हिमेश रेशमिया ने अपनी नई फिल्म 'जानम तेरी कसम' लेकर आ रहे है।
सिंगर ने फिल्म के ऐलान के साथ-साथ इसका एक पोस्टर और सॉन्ग टीजर भी जारी किया। इसके अलावा, फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया। यह फिल्म 2025 में दशहरे के मौके पर रिलीज होगी।
हिमेश ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, "जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! 'जानम तेरी कसम' एक दर्दभरी प्रेम कहानी है। राव और सप्रू फिल्म्स के सहयोग से हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित यह फिल्म दशहरा 2025 पर रिलीज होगी।''
इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू डायरेक्ट करेंगे।
फिल्म का टाइटल ट्रैक शेयर करते हुए हिमेश ने इंस्टा पर एक और पोस्ट शेयर किया, इस पर रील्स बनाने की अपील की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, '''जिस दर्द में आराम है... इश्क उसी का नाम है'... 'जानम तेरी कसम' के टाइटल ट्रैक पर अपनी खुद की रील बनाएं''
सिंगर के करियर की बात करें तो हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर 1998 में 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया, जिसमें 'हेलो ब्रदर', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'बंधन' और 'तेरे नाम' शामिल हैं।
'झलक दिखला जा', 'आशिक बनाया आपने', 'आप की कशिश', 'नाम है तेरा तेरा' जैसे कई हिट गानों के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
हिमेश ने एक्टिंग में भी किस्मत आजमाई। उन्होंने साल 2007 में फिल्म 'आप का सुरूर' से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह फिल्म 'कर्ज' में नजर आए।
उन्होंने 'रेडियो', 'कजरारे', 'दमादम', 'द एक्सपॉज', 'तेरा सुरूर', 'खिलाड़ी 786' और 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' जैसी फिल्मों में काम किया।
वह जल्द ही 'बडास रवि कुमार' और 'जानम तेरी कमस' में नजर आएंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
हॉलीवुड
Advertisement